'लगता है हेल्थ इशू...' वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन में स्पॉट हुए Kapil Sharma, फैंस का रहा मिक्स्ड रिएक्शन
हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां वह पहले के मुताबिक काफी पतले दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद उनके फैंस अचानक उनके वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान हैं. हालांकि कुछ फैंस का कहना है कि वह बीमार हैं. बता दें कि कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में नजर आएंगे.;
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बुधवार दोपहर एयरपोर्ट पर सबको चौंका दिया. वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वह पहले से कहीं ज्यादा दुबले नजर आए. कपिल अपने ग्रे लुक में स्टाइलिश लेकिन कैजुअल दिख रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर जाते समय उन्होंने सनग्लास भी पहना हुआ था. उनका फेस और बॉडी पिछली बार की तुलना में पतला दिख रहा था, जिसे इंटरनेट पर कई लोगों ने नोटिस भी किया. एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्या कपिल ने फिर से अपना वजन कम कर लिया है? आपको क्या लगता है?.'
जिसके बाद यूजर्स के कई रिएक्शन सामने आए है. एक ने कहा, 'लगता है कपिल किसी हेल्थ इशू से गुजर रहे हैं.' दूसरे ने कहा, 'करण जौहर के बाद अब कपिल भी उसी ट्रैक पर आ गए हैं.' एक ने कहा, 'पतला दिखने के चक्कर में बीमार दिखने लगेंगे ये सब.' एक अन्य ने कहा, 'ये बीमार है इसे चीनी की बीमारी है. क्योंकि चीनी की बीमारी में भी वजन कम होता है.' हालांकि कपिल कुछ फैंस को उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन पसंद आया और उन्होंने लुक्स गुड कहा है.
'किस किस को प्यार करूं 2'
कपिल जल्द ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में नजर आएंगें. जिसका दूसरा पोस्टर उन्होंने हाल ही में शेयर किया. यह फिल्म उनकी 2015 कि सीक्वल है जिसमें वह अपनी भूमिका को दोहराने को तैयार है. पहला पोस्टर उन्होंने ईद के खास मौके पर रिलीज किया था जिसमें वह निकाह करते दिखाई दे रहे थे. दूसर पोस्टर उन्होंने रामनवमी पर रिलीज किया जिसमें उनके साथ घूंगट में आश्रम फेम त्रिधा चौधरी नजर आ रही हैं.
अब्बास मस्तान के साथ कोलैब
अनुकल्प गोस्वामी की निर्देशित, 'किस किस को प्यार करूं' 2 को प्रोड्यूस्ड रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से किया गया है. इस साल की जनवरी को कपिल शर्मा ने 'किस किस को प्यार करूं' 2 की शूटिंग अनाउंसमेंट करते हुए पूजा समरोह की तस्वीरें शेयर की थी.