Sydney Sweeney के नहाए हुए पानी से बना लिमिटेड एडिशन 'Bathwater Bliss' साबुन, जानें इसकी कीमत

हॉलीवुड स्टार सिडनी स्वीनी अपने नहाए हुए पानी से बने साबुन लॉन्च कर रही है इसकी कीमत होगी 8 डॉलर, और इसे आप 6 जून 2025 को दोपहर 12 बजे EST पर DrSquatch.com से खरीद सकते हैं. बस ध्यान रहे सिर्फ 5,000 साबुन बनाए गए हैं, यानी अगर आप वाकई इसे खरीदना चाहते हैं, तो ज़रा जल्दी करना होगा.;

( Image Source:  Instagram : sydney_sweeney )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी, जिन्हें आप हिट सीरीज़ Euphoria से पहचानते होंगे, ने हाल ही में ऐसा कुछ किया है जिसे सुनकर शायद आप पहले चौंक जाएं… और फिर हंस भी पड़ें! दरअसल, सिडनी ने अमेरिका की नैचुरल सोप बनाने वाली कंपनी Dr. Squatch के साथ मिलकर एक बहुत ही अनोखा और लिमिटेड एडिशन वाला साबुन लॉन्च किया है, जिसका नाम है “Sydney’s Bathwater Bliss” – और हां, इसमें इस्तेमाल हुआ है सिडनी स्वीनी के असली नहाने का पानी!. 

29 मई को सिडनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास साबुन की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, 'आप Dr. Squatch के विज्ञापन के बाद मेरे नहाने के पानी के बारे में पूछते रहे… तो हमने इसे रख लिया! उनका ये मज़ाकिया लेकिन चौंकाने वाला जवाब, अब सच में एक प्रॉडक्ट बन चुका है। साबुन में एक्सफोलिएटिंग सैंड, पाइन बार्क एक्सट्रैक्ट, और सिडनी के बबल बाथ का पानी मिलाया गया है. इसकी कीमत होगी 8 डॉलर, और इसे आप 6 जून 2025 को दोपहर 12 बजे EST पर DrSquatch.com से खरीद सकते हैं. बस ध्यान रहे सिर्फ 5,000 साबुन बनाए गए हैं, यानी अगर आप वाकई इसे खरीदना चाहते हैं, तो ज़रा जल्दी करना होगा. 

फैंस का रिएक्शन 

इस अजीब लेकिन अनोखे आइडिया ने सोशल मीडिया पर हर तरह की प्रतिक्रियाएं खींच ली हैं. एक यूज़र ने लिखा – "इमेजिन कीजिए आप इतने हारे हुए हों कि ये खरीद लें.' दूसरे ने कहा, 'ये असली चीज़ है क्या? यकीन नहीं हो रहा.' वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'मैं इसे अपनी लिमिटेड एडिशन कलेक्शन में ज़रूर शामिल करूंगा.' एक और यूज़र ने गहराई से सोचा और कहा, 'हमें खुद को आइने में देखने की ज़रूरत है.' इन सभी प्रतिक्रियाओं ने ये साबित कर दिया कि भले ही यह आइडिया अजीब लगे, लेकिन यह आज की सेलिब्रिटी कल्चर, मार्केटिंग ट्रिक्स, और फैन्स के जुनून को बखूबी दिखाता है. 

कैसे और कब खरीदें?

अगर आप भी इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 6 जून को दोपहर 12 बजे EST पर तैयार रहें. Dr. Squatch की वेबसाइट पर यह साबुन मिलेगा और चूंकि सिर्फ 5,000 बार बनाए गए हैं, यह जल्दी ही ‘सोल्ड आउट’ हो सकता है. कंपनी ने एक गिवअवे भी शुरू किया है, जिसमें 100 लकी लोग यह साबुन फ्री पा सकते हैं, इसके लिए 4 जून तक एंट्रीज़ खुली हैं. 

Similar News