'लड़कियां उनके पीछे पड़ी थी...' Abhijeet Bhattacharya ने Udit Narayan का किया बचाव
हाल ही में उदित नारायण एक कॉन्सर्ट में अपनी फीमेल फैन को लिप किस कर बैठे जिसके बाद उनका वायरल वीडियो एक विवाद बन गया. जहां कुछ यूजर्स ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया है. वहीं अब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उदित का बचाव किया है. उन्होंने खुद से जुड़ा एक किसिंग किस्सा शेयर किया.;
उदित नारायण (Udit Narayan) हाल ही में उस वक्त विवादों में घिर गए जब उन्होंने अपने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक फीमेल फैन के लिप किस कर बैठे. इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो के मुताबिक, यह फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आई और फिर उसने सिंगर के गालों पर किस देने की कोशिश की. लेकिन नारायण फीमेल फैन के साथ लिप लॉक कर बैठे. जिसके बाद से वह लगातार ट्रोल है. कई यूजर्स इस हरकत को घिनौना बताया. वहीं कुछ यूजर्स ने सिंगर को 69 की उम्र में ठरकी कहा.
अब उनकी इस हरकत के बाद बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उस घटना को याद किया जब लीजेंड लता मंगेशकर के सामने उन्हें कई फैंस गर्ल्स उन्हें किस कर बैठी थी. उन्होंने न्यूज18 शोशा से कहा, 'उदित एक सुपरस्टार सिंगर हैं. और इस तरह की चीजें हम सिंगर्स के साथ हर समय होती रहती है. अगर हमारी ठीक से सुरक्षा नहीं की जाती या हम बाउंसरों से घिरे नहीं रहते, तो लोग हमारे कपड़े फाड़ देते हैं.'
किया था खतरनाक किस
अपने साथ जो हुआ उसे याद करते हुए अभिजीत ने कहा, 'यह मेरे साथ पहले भी हो चुका है. जब मैं इंडस्ट्री में नया था, साउथ अफ्रीका में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान, तीन-चार लड़कियों के मेरे गाल पर इतना ख़तरनाक इस किया कि मैं स्टेज पर जा ही नहीं पा रहा था और यह सब लता मंगेशकर जी के ठीक सामने हुआ. मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे.'
लड़कियां उनके पीछे पड़ी थी
अभिजीत ने आगे कहा कि उदित की पत्नी दीपा गहतराज भी कभी-कभी उनके साथ होती हैं. उन्होंने आगे उदित का बचाव करते हुए कहा, 'वह उदित नारायण हैं! लड़कियां उनके पीछे पड़ी थी. उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं खींचा. मुझे यकीन है कि जब भी उदित परफॉर्म करते हैं, उनकी पत्नी को-सिंगर उनके साथ होती हैं. उन्हें जाने दीजिए उसकी सफलता का आनंद लें! वह एक रोमांटिक सिंगर है और मैं एक अनाड़ी हूं.'
ये भी पढ़ें :Sonu Nigam मंच पर दे रहे थे परफॉरमेंस, अचानक उठा रीढ़ की हड्डी में दर्द, फैंस हुए परेशान
मेरा दिल शुद्ध है
बता दें कि विवादित किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद उदित ने अपना बचाव करते हुए मीडिया इंटरेक्शन में इस हरकत को सही ठहराया था. उन्होंने कहा, 'मेरे फैंस और मेरे बीच एक प्योर लव है. अब चाहे इसे कोई घटिया कहे या कुछ भी लेकिन मेरा दिल शुद्ध है. अगर कुछ लोग इसमें कुछ गंदा देखना चाहते है उनके लिए धन्यवाद.'