Sonu Nigam मंच पर दे रहे थे परफॉरमेंस, अचानक उठा रीढ़ की हड्डी में दर्द, फैंस हुए परेशान
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पुणे में कॉन्सर्ट कर रहे थे तभी उन्हें रीढ़ की हड्डी में दर्द शुरू हो गया. जिसकी वजह से वह बेहद परेशान दिखाई दिए. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी बल्कि उन्होंने फैंस को निराश किए बिना उनके लिए मंच पर परफॉरमेंस को जारी रखा. वहीं अब कुछ फैंस और सिंगर ने उनकी हेल्थ पर चिंता जताई है.
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) की आवाज का हर कोई दीवाना है उनके कॉन्सर्ट में लाखों लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन अब सोनू द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को देखकर उनके फैंस परेशान हो गए क्योंकि उन्हें बीच कॉन्सर्ट में एक भयानक दर्द का सामना करना पड़ा. सोनू ने इंस्टाग्राम पर शो में अपनी क्लिप पोस्ट कीं.
वीडियो में, सोनू बेड पर लेटे हुए कैमरे से बात कर रहे थे. उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा गया क्योंकि उनकी टीम ने उनकी मदद करने की कोशिश की. सिंगर को अन्य लोगों की मदद से मंच से उतरते भी देखा गया. उन्होंने हाथ बढ़ाया और अपने दर्द को ठीक करने की कोशिश की. उनके शो से ठीक पहले शुरू हुई समस्या ने उनके एक्साइटमेंट को कम नहीं किया.
रीढ़ की हड्डी में उठा दर्द
क्लिप में सोनू परफॉर्म करते हुए डांस करते नजर आए. वीडियो में, सोनू ने कहा, 'मेरे जीवन के सबसे कठिन दिनों में से एक, लेकिन बहुत आराम मैं सोच रहा था कि गाते-गाते झटका देते हैं ना, इससे ऐंठन भी हो सकती है. लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाल लिया. मैं जब लोग मुझसे इतनी उम्मीद करते हैं तो मैं कभी कम करना या कम देना नहीं चाहता..हो गया अच्छा..मुझे खुशी है कि यह ठीक हो गया. लेकिन यह असहनीय दर्द जैसा लगा था जैसे एक सुई मेरी रीढ़ की हड्डी में लगा रखी है. वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने इसे कैप्शन दिया, 'सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ लिया.'
फैंस हुए परेशान
अब सोनू के लिए चिंतित हुए फैंस और यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए उन्हें ध्यान रखने के लिए कहा है. एक फैन ने लिखा, 'मैं तुम्हें दर्द में भी नहीं देख सकती..तुम्हारे लिए यह कितना कठिन होगा! लेकिन तुम्हें नाचते हुए देखो! हे भगवान.. आप एक मैजिक हैं.' दूसरे ने लिखा, 'अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडेय ने लिखा, 'भाई ख्याल रखो.' सिंगर सुधेश भोसले ने लिखा, 'जिनके साथ सच्ची जनता का प्यार हो और महादेवजी का आशीर्वाद हो वो गिरकर दोबारा उठना जानते है.' अन्य ने लिखा, 'सर प्लीज ध्यान रखना.'





