Begin typing your search...

'Kannappa' से Prabhas का फर्स्ट लुक रिलीज, माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष, दिखा एक्टर का साधु अवतार

सोमवार को 'कन्नप्पा' के मेकर्स ने 'रुद्र' के रूप में प्रभास का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया. जिससे देखते ही उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है. इससे पहले, मेकर्स ने एक पोस्टर का रिवील किया था जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में थे. जिससे साफ था कि वह तेलगु सिनेमा में इस फिल्म से डेब्यू करेंगे.

Kannappa से Prabhas का फर्स्ट लुक रिलीज, माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष, दिखा एक्टर का साधु अवतार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Feb 2025 3:10 PM

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता के बाद, पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) विष्णु मांचू-स्टारर 'कन्नप्पा' में दर्शकों का एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने फैंस को 'रुद्र' के रूप में एक्टर का पहला लुक दिखाया है, जिससे फिल्म के चारों ओर एक बड़ी हलचल पैदा हो गई है.

सोमवार को 'कन्नप्पा' के मेकर्स ने 'रुद्र' के रूप में प्रभास का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया. पोस्टर में उन्हें एक साधु के वेश में दिखाया गया है, जिसमें उनके उलझे हुए बाल हैं और उनके माथे पर चंदन लगा हुआ है. उनके हाथ में अर्धचंद्राकार छड़ी थी जो दैवीय शक्ति और दिव्य ऊर्जा का संकेत देती थी.

'द डिवाइन गार्जियन रुद्र'

पोस्टर पर लिखा है, 'वह प्रचंड तूफ़ान है, अतीत और भविष्य के समय का मार्गदर्शक है, वह भगवान शिव की आज्ञा से शासित होता है.' वहीं प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'द डिवाइन गार्जियन रुद्र' जो मेरा फर्स्ट लुक है 'कन्नप्पा' में अटूट रक्षक के रूप में शक्ति और ज्ञान का अवतार. भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा. हमसे जुड़ें इस एपिक साहसिक पर, 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आ रहा है.'

रियल लाइफ का हीरो

बता दें कि 'कन्नप्पा' से प्रभास का फर्स्ट लुक देखकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है और उनकी पोस्ट पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक फैन ने लिखा, 'रिबेल स्टार.' दूसरे ने कहा, 'बॉक्स ऑफिस का बाप.' एक अन्य ने कहा, 'थिएटर का हीरो, रियल लाइफ का हीरो, डार्लिंग पैन इंडिया स्टार प्रभास.'

फिल्म में होंगे अक्षय

इससे पहले, मेकर्स ने एक पोस्टर का रिवील किया था जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में थे. जिससे साफ था कि वह तेलगु सिनेमा में इस फिल्म से डेब्यू करेंगे. फिल्म का टीजर कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया. मुकेश कुमार सिंह की निर्देशित और मोहन बाबू की प्रोड्यूस्ड इस फिल्म में अक्षय और प्रभास के अलावा काजल अग्रवाल, जोसिता अनोला, मोहन लाल, मधु और अन्य कलाकार नजर आएंगे

bollywoodbollywood movies
अगला लेख