L2: Empuraan में लगेंगे 17 कट्स, सीबीएफसी ने फिल्म में दिखाए गुजरात दंगों के सीन किए चेंज

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मोहनलाल स्टारर फिल्म में 17 बदलावों का आदेश दिया है. अगर एल2: एम्पुरान का संशोधित संस्करण सोमवार तक जमा हो जाता है, तो उम्मीद है कि फिल्म को अगले कुछ दिनों में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिल जाएगी.;

( Image Source:  Instagram : mohanlal )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 30 March 2025 11:11 AM IST

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' (L2: Empuraan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दरअसल फिल्म के एक सीन को 2022 में हुए गुजरात दंगों और नरसंहार से जोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है और इस फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है.

अब टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मोहनलाल स्टारर फिल्म में 17 बदलावों का आदेश दिया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद केरल में सीबीएफसी के कार्यालय ने फिल्म का रिव्यू किया और टीम से एडिट के लिए कहा.

बदलाव के लिए तैयार हैं निर्माता 

अगर एल2: एम्पुरान का संशोधित संस्करण सोमवार तक जमा हो जाता है, तो उम्मीद है कि फिल्म को अगले कुछ दिनों में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिल जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता बदलाव करने के लिए सहमत हो गए हैं. निर्माता गोकुलम गोपालन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने 'एल2: एम्पुरान' के निर्देशक पृथ्वीराज को निर्देश दिया है कि 'अगर फिल्म के किसी सीन या डायलॉग से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसमें बदलाव करें.'

गुजरात दंगों से जुड़ा लंबा सीन 

फिल्म की प्रोडक्शन टीम के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बदलावों में दंगों के सीन और महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित सीन को एडिट करना शामिल है. फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाने वाला एक लंबा सीन है. इसमें एक अपराधी को मुख्य विरोधी के रूप में दिखाया गया है. इस सीन ने केरल में राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी.

बॉक्सऑफिस पर रचा इतिहास 

Sacnilk.com के अनुसार, यह फ़िल्म सिर्फ़ दो दिनों के भीतर दुनिया भर में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाली सबसे तेज़ मलयालम फ़िल्म बन गई है. इसने विदेशी बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म बनकर भी इतिहास रच दिया है. यह फिल्म लूसिफ़ेर का सीक्वल है. मलयालम सिनेमा की सबसे महंगी प्रस्तुतियों में से एक मानी जाने वाली, एल2: एमपुरान में पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, जेरोम फ्लिन और एरिक एबौनी भी हैं.

Similar News