Kumar Vishwas ने सैफ-करीना पर बेटे का नाम तैमूर रखने पर साधा निशाना, कहा- 'जिस आक्रमणकारी ने रेप किया..'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सैफ अली खान और करीना कपूर का नाम लिए बिना उनपर उनके बेटे का नाम तैमूर रखने पर निशाना साधा। जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.;
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar vishwas) ने सोनाक्षी सिन्हा को इंटरकास्ट मैरिज के लिए ट्रोल किया था. अब कवि ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. जब उन्होंने एक कार्यक्रम में सैफ अली खान खान और करीना कपूर खान का नाम लिए बिना उनके बेटे का नाम तैमूर रखने पर पर विवादित टिप्पणी की.
उन्होंने मंच से कहा कि दुनिया में इतने नाम पड़े है, कुछ भी रख लेते लेकिन जिस लंगड़े ने बाहर से आकर हिन्दुस्तान की मां-बेटियों के साथ रेप किया. वहीं लफंगा मिला था बच्चे का नाम रखने के लिए.?. कुमार ने आगे कहा, 'मायानगरी में बैठे लोगों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है. यह नहीं चलेगा कि फेमस होने के लिए पैसे हमसे लोगो और जब औलादें पैदा होंगी तो, उनका नाम किसी बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रख लेंगे. यह नहीं चलेगा इतने नाम पड़े है कुछ भी रख लेते-रिजवान, उस्मान, अरे हुजूर के नाम पर कुछ भी रख लेते लेकिन उस प्यारे से बच्चे के लिए उस लंगड़े का ही नाम मिला था.
खलनायक नहीं बनने देंगे
सिर्फ इतना ही नहीं विश्वास ने अपनी विवादित टिप्पणी यह भी कहा की अब अगर इस बच्चे (तैमूर) को आगे हीरो बनाते हो तो, याद रखना हम इसे खलनायक नहीं बनने देंगे. यह भारत जगा हुआ है और यह नया भारत है. भले ही विश्वास ने अपने विवादित बयान में सैफ अली खान और करीना का नाम नहीं लिया. लेकिन पूरी दुनिया जानती है की मायानगरी में सिर्फ इस स्टार का कपल के बेटे का नाम तैमूर है. जिसपर विश्वास में बिना नाम लिए ही निशाना साधा है.
सोनाक्षी-जहीर पर निशाना
बता दें कि हाल ही में विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर भी निशाना साधा था. उन्होंने बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद दिलाएं. मैं इशारा कर रहा हूं, जो समझे वो तालियां बजाएं. अपने बच्चों को रामायण पढ़ें और गीता का श्रवण कराएं। वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो लेकिन आपके घर की लक्ष्मी कोई और छीन ले.