रामायण और लक्ष्मी वाले बयान पर विवाद, ट्रोल होने के बाद अब कुमार विश्वास ने दी सफाई

मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा था. अब कुमार विश्वास को भी ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में एक प्रोग्राम के दौरान कुमार विश्वास ने रामायण और लक्ष्मी पर बयान दिया, जिसे लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा के इंटर-रिलीजन मैरिज से जोड़कर देखा.;

( Image Source:  Instagram/kumarvishwas )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Dec 2024 4:23 PM IST

'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना के बाद कवि कुमार विश्वास ने एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिसके चलते वह ट्रोल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कविता समारोह में बोलते हुए विश्वास ने कहा था कि अपने बच्चों को रामायण के बारे में सिखाएं. वरना, ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम तो 'रामायण' है, लेकिन कोई और आपके घर की 'लक्ष्मी' छीन ले.

लोगों को कुमार विश्वास का यह कमेंट सिन्हा के परिवार पर तंज की तरह लगा, क्योंकि शत्रुघ्न के घर का नाम 'रामायण' है. साथ ही, उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल से इंटर-रिलीज मैरिज की. लोगों का कहना है कि कुमार विश्वास ने यह तंज सोनाक्षी सिन्हा पर कसा है. अब इस मामले में कुमार विश्वास ने सफाई दी है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

कुमार विश्वास ने दी सफाई

हाल ही में एबीपी के साथ एक इंटरव्यू में कुमार विश्वास ने इस बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'मैं गाजियाबाद का रहने वाला हूं. हमारे यहां के हर 10 घरों में किसी का नाम रामायण, साकेत, गोकुल और श्रीधाम है. हमारे यहां यही 5-6 नाम होते हैं. मेरे बयान को आप किसी व्यक्ति से जोड़कर कोई वितंड न करें, क्योंकि यह आपके राजनीतिक हित और वोट बैंक को अड्रेस करता है. मैं उसके लिए जवाबदेह नहीं हूं. भारत की सांस्कृति चेतना के प्रति एक तृष्णा पैदा करने का षड्यंत्र हुआ है. इससे आप बहुत सॉफ्ट और प्यारे बनकर इससे पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं. '

इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य विश्वास के इस कमेंट की आलोचना की है. उन्होंने पूछा कि क्या वह किसी और की बेटी पर इस तरह की "अश्लील टिप्पणी करेंगे और तालियां बटोरेंगे". अगर उनके घर में भी बेटी होती. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा "ऐसा करके आप पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किस हद तक गिर गए हैं." कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि विश्वास की टिप्पणी न केवल घटिया थी, बल्कि इससे महिलाओं के बारे में उनकी असली सोच भी पता चलती है.

Similar News