Begin typing your search...

'मेरी बेटी ने क्या किया..' कपिल शर्मा के शो में पूनम सिन्हा की बातें सुनकर सोनाक्षी सिन्हा के फैंस हुए हैरान

शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो में गईं. जहां उनकी मां पूनम ने ऐसा बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस बयान के बाद यूजर्स ने सोनाक्षी को अपना सपोर्ट दिया है.

मेरी बेटी ने क्या किया..  कपिल शर्मा के शो में पूनम सिन्हा की बातें सुनकर सोनाक्षी सिन्हा के फैंस हुए हैरान
X
( Image Source:  From X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Nov 2024 9:34 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद से ही सोनाक्षी और जहीर वेकेशन में हैं. हाल ही में पहली बार पूनम सिन्हा अपने दामाद जहीर के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो में पहुंची थी.

जहां पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी की शादी और दामाद के बारे में बात करते नजर आए. शो में सोनाक्षी की मां पूनम ने कुछ ऐसा कहा कि हर कोई हैरान रह गया. कपिल ने पूनम से पूछा कि आपने अपनी बेटी सोनाक्षी को शादी के वक्त क्या सलाह दी थी.

मेरी बेटी ने क्या किया

शो के दौरान पूनम ने कहा- 'मेरी मां हमेशा कहती थीं कि तुम्हें हमेशा उसी आदमी से शादी करनी चाहिए जो तुमसे प्यार करता हो, मैंने वो बात सुनी और वैसा ही किया. लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करती थी. लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया?. उसने उससे शादी कि जिससे वह ज्यादा प्यार करती है.' मां की बात सुनकर सोनाक्षी हैरान रह गईं. लेकिन सोनाक्षी ने इसे बहुत अच्छे से संभाला. उन्होंने कहा- जहीर को लगता है कि वह मुझसे ज्यादा प्यार करते हैं। मुझे लगता है मैं उससे ज्यादा प्यार करता हूं. अब इस मामले को कौन सुलझाएगा?.'

सोनाक्षी के सपोर्ट में आएं यूजर्स

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूनम के बयान पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और सोनाक्षी का सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, यह देखना वाकई दुखद और अजीब था.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सोना ने इसे बहुत अच्छे से संभाला। आप देख सकते हैं कि उन्हें बुरा लगा. एक ने लिखा, 'सोनाक्षी ने जिस तरह से इसे संभाला वह वाकई सराहनीय था. लेकिन मुझे उस आदमी के लिए खेद है... बहुत बुरा लगा.'

सात साल की डेटिंग के बाद शादी

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक डेट करने के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी की थी. जहीर और सोनाक्षी एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों को 'डबल एक्सएल' में साथ देखा गया था। इस फिल्म में हुमा कुरेशी भी अहम भूमिका में थीं. हालांकि ही में सोनाक्षी ने करीना कपूर के चैट शो में इस बात खुलासा किया था कि उन्हें जहीर से महज एक हफ्ते में प्यार हो गया था. लेकिन लड़कों को थोड़ा समय लगता है.

अगला लेख