आखिर कुशा कपिला ने 2 दिन के भीतर क्यों जगजाहिर की थी तलाक की बात?
कुशा कपिला ने हाल ही में बताया कि उन पर और उनके एक्स हसबैंड पर न्यूज आउटलेट ने दबाव बनाया था कि अगर वह डेडलाइन के भीतर इस बात को कंफर्म नहीं करते हैं, तो यह बात मीडिया में फैल जाएगी.

फैशन इंफ्लुएंसर कुशा कपिला ने पिछले साल 2023 अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक लिया था. इस खबर से काफी लोग हैरान थे. तलाक के कारण में कहा गया था कि दोनों के पर्सनल गोल अलग हैं. वहीं, अपने जॉइंट स्टेटमेंट में दोनों ने अपने प्यार और लाइफ वैल्यू पर जोर दिया था. साथ ही, यह एक्सेप्ट किया था कि
चीजों को ठीक करने के उनके कोशिशों के बावजूद उनकी उम्मीदें अब मेल नहीं खाती हैं. तलाक की खबर के बाद कुशा को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और रिश्ते पर अपने करियर को पहले रखना का आरोप लगाए गए.
क्यों की थी तलाक की खबर जगजाहिर?
एक पॉडकास्ट में कुशा ने बताया कि उन्हें एक मीडिया आउटलेट ने तलाक के बारे में कंफर्म करने के लिए दो दिन का समय दिया था. साथ ही, यह कहा कि अगर उन्होंने नहीं बताया तो वह आर्टिकल पब्लिश कर देंगे. हाल ही में कुशा कपिला पॉडकास्ट मोमेंट ऑफ़ साइलेंस में दिखाई दीं. वहीं, एक सेगमेंट के दौरान उन्होंने जोरावर अहलूवालिया से अपने तलाक के बारे में बात की. कुशा ने बताया कि हमें तलाक के बारे में बताना पड़ा, क्योंकि हमें कहा गया था कि दो दिन के भीतर इस बारे में उन्हें बताएं.
नहीं रख पाए मामला पर्सनल
इतना ही नहीं, कुशा ने कहा कि मामले को पर्सनल रखने की कोशिश करने के बावजूद उनके तलाक की खबर तब लीक हो गई जब किसी ने उन्हें कोर्ट में देखा. इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि न्यूज आउटलेट अपना काम कर रहा था. इस दौरान कुशा ने इस बात पर जोर दिया कि उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी दोनों लोगों की सेफ्टी थी. भले ही उन्होंने और ज़ोरावर ने अलग होने का फैसला किया है, लेकिन वे एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हुए अपना बॉन्ड बनाए रखेंगे.
कुशा कपिला का वर्क फ्रंट
कुशा कपिला एक सोशल मीडिया सेंशन हैं. वहीं, कुशा ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. इसमें थैंक यू फॉर कमिंग, सुखी और सेल्फी जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, वह इंडियन टी सीरीज़ सोशल करेंसी में भी दिखाई दी थीं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.