Kiara Advani के ‘रूड बिहेवियर’ वाली क्लिप हुई Karan Aujla के अकाउंट से डिलीट, सिंगर को लेकर रेडिट पर बवाल

सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी के कथित ‘रूड बिहेवियर’ से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों जमकर चर्चा में है. इस विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया, जब पंजाबी सिंगर करण औजला के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह क्लिप कुछ समय के लिए रीशेयर होती दिखाई दी. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद यह वीडियो उनके अकाउंट से डिलीट हो गया, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया, खासकर रेडिट पर वायरल हो चुके थे.;

( Image Source:  instagram-@karanaujla and @kiaraaliaadvani )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Jan 2026 3:55 PM IST

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को एक्सपोज किया था. अपनी वीडियो में शख्स ने बताया कि कियारा ने कैसे एक सीट को लेकर उनकी मां के साथ रूड बिहेवियर किया था. इस वीडियो ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया, जब पंजाबी सिंगर करण औजला का नाम भी इस विवाद से जुड़ गया.

दरअसल करण औजला ने कियारा से जुड़ा यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, लेकिन फिर यह वीडियो डिलीट हो गया, जिसे लेकर अब रेडिट पर बवाल मचा हुआ है.

क्या है विवाद?

एक सोशल मीडिया यूज़र तिवारी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन से जुड़ा एक कथित फ्लाइट अनुभव बताया. उनके अनुसार, वह अपनी मां और भाई के साथ जयपुर से मुंबई बिज़नेस क्लास में सफर कर रहे थे. उसी फ्लाइट में दोनों अभिनेता भी मौजूद थे. शख्स ने बताया कि बोर्डिंग के दौरान सीट को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन हो गई, जिसकी वजह से उनकी मां अनजाने में कियारा आडवाणी की सीट पर बैठ गईं, जिस पर कियारा ने बेहद गंदा रिएक्शन दिया था.

करण औजला ने शेयर किया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही करण औजला के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ समय के लिए री-शेयर होता दिखा. हालांकि पोस्ट कुछ ही देर में गायब हो गई, लेकिन उसके स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर कर दिए गए. इसके बाद यूजर्स के बीच यह बहस छिड़ गई कि क्या करण औजला ने जानबूझकर यह वीडियो शेयर किया था.

पोस्ट हई डिलीट

 अब करण औजला के अकाउंट पर यह पोस्ट नजर नहीं आ रही है.  हालांकि, रेडिट पर फैंस कई यूजर्स का कहना था कि इंस्टाग्राम का री-शेयर फीचर अक्सर गलती से एक्टिव हो जाता है. कुछ ने लिखा कि कमेंट पर क्लिक करते वक्त वीडियो शेयर हो जाना आम बात है, जबकि कई लोगों ने माना कि शायद यह उनके मैनेजर या टीम की ओर से हुई अनजानी गलती हो.

गलती या जानबूझकर?

इस पूरे मामले में अब तक करण औजला की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है.ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो वाकई जानबूझकर शेयर की गई थी या यह सिर्फ सोशल मीडिया फीचर की एक भूल थी.फिलहाल, यह मामला रेडिट और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Similar News