Khesari Lal Yadav का 'Rumaliya' गाना रिलीज होते ही काट रहा यूट्यूब पर गदर, लाखों में व्यूज, सफेद साड़ी में डिंपल सिंह को देख फैंस बोले- हाय तौबा

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘रूमलिया’ रिलीज होते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छा गया है. हर किसी की जुबां पर यह गाना आ गया है और फैंस जमकर डिंपल और खेसारी की तारीफ कर रहे हैं.;

( Image Source:  youtube-@ Ananta Music World )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Jan 2026 5:53 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने ‘Rumaliya’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिलीज होते ही इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है. अनंता म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर आए इस गाने को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल होता जा रहा है. 

गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं, जिनका सादगी भरा लेकिन बेहद अट्रैक्टिव लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जैसे ही डिंपल स्क्रीन पर आती हैं, फैंस की नजरें उन पर टिक जाती हैं और कमेंट सेक्शन में “हाय तौबा” जैसे रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. 

रिलीज होते ही ‘रूमलिया’ गाने ने मचाया तहलका

‘रूमलिया’ गाने के सामने आते ही खेसारी लाल यादव के चाहने वालों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन फैंस की तारीफों से भरा पड़ा है. गाने का म्यूजिक, बोल और परफॉर्मेंस, तीनों मिलकर इसे एक परफेक्ट एंटरटेनर बना रहे हैं.

डिंपल सिंह के देसी लुक पर फिदा हुए फैंस

वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह सफेद रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जो उनके देसी और सादगी भरे अंदाज को और निखार रहा है. वहीं खेसारी टी-शर्ट और पैंट में नजर आते हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री गाने को देखने लायक बना देती है. रोमांटिक सीन और हल्की-सी मुस्कान के साथ डिंपल की एंट्री पर खेसारी का रिएक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

‘रूमलिया’ गाने को लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा ' दोनों की जोड़ी कमाल है.' वहीं, दूसरे ने कहा ' खेसारी भैया ने गदर काट दिया. ' वहीं, एक फैन ने लिखा ' ये गाना सुपरहिट होगा.'

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी का फिर चला जादू

कुल मिलाकर ‘रूमलिया’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि खेसारी लाल यादव क्यों भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े और ट्रेंडिंग सितारों में गिने जाते हैं. शानदार म्यूजिक, देसी रोमांस और फैंस का जबरदस्त प्यार- इन सबके दम पर यह गाना आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकता है.

Similar News