3 मिनट 34 सेकेंड के क्लिप वाली हसीन एक्ट्रेस Arohi Mim कौन? भारतीय यूजर्स हो रहे साइबर ठगी का शिकार! VIDEO
सोशल मीडिया पर “3 मिनट 34 सेकेंड” के कथित वायरल क्लिप को लेकर बांग्लादेशी एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर Arohi Mim अचानक सुर्खियों में हैं. इस नाम से जुड़े वीडियो सर्च करते ही भारतीय यूजर्स बड़ी संख्या में फर्जी लिंक और संदिग्ध वेबसाइट्स पर पहुंच रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह एक सुनियोजित क्लिकबेट स्कैम है, जिसमें वीडियो के नाम पर लोगों का डेटा, सोशल मीडिया अकाउंट और निजी जानकारी चोरी की जा रही है. यूजर्स को ऐसे दावों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
2026 Viral Video: बीते कुछ हफ्तों में भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X (पहले ट्विटर), टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर एक खास तरह का सनसनीखेज कंटेंट लगातार ट्रेंड कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि पड़ोसी देशों की महिला इंफ्लुएंसर्स के ' Leak Praivet Video' सामने आ गए हैं. शुरुआत पाकिस्तान से हुई, जहां 'Marry and Umair' और 'Fatima Jatoi 6 minutes 39 seconds' जैसे कीवर्ड्स ने जबरदस्त सर्च ट्रैफिक बटोरा.
अब यही ट्रेंड बांग्लादेश तक पहुंच चुका है. 'Arohi Mim 3 Minute 24 second viral video' जैसे सर्च टर्म्स भारतीय इंटरनेट यूजर्स के बीच तेजी से वायरल हो रहे हैं. देखने में यह पड़ोसी देशों से जुड़ी सनसनीखेज अफवाहों में दिलचस्पी जैसा लगता है, लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इसके पीछे एक खतरनाक और सुनियोजित साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं.
भारतीय यूजर्स ही क्यों हैं निशाने पर?
साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा ट्रेंड एक क्रॉस-बॉर्डर क्लिकबेट कैंपेन का हिस्सा है, जिसका मुख्य टारगेट भारतीय यूजर्स हैं. भारत की बड़ी डिजिटल आबादी और पड़ोसी देशों से जुड़ी भाषाई-सांस्कृतिक समानताएं स्कैमर्स के लिए सबसे बड़ा हथियार बन गई हैं.
'Neighbourhood Trap' की साइकोलॉजी
स्कैमर्स भारतीय यूजर्स की एक खास मानसिकता का फायदा उठा रहे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत की सांस्कृतिक नजदीकी तो है, लेकिन राजनीतिक दूरी भी है. यही वजह है कि 'Pakistani TikToker viral video' या 'Bangladeshi influencer leak' जैसे शब्द भारतीय यूजर्स में ज्यादा जिज्ञासा पैदा करते हैं. यह कंटेंट न तो पूरी तरह अजनबी लगता है और न ही पूरी तरह अपना, जिससे ‘forbidden curiosity’ पैदा होती है.
एक जैसा पैटर्न, एक जैसी ठगी
Fatima Jatoi और Arohi Mim से जुड़े वायरल दावों में एक जैसी रणनीति साफ नजर आती है, जो पहले '7-minute 11-second' और अब '3-minute 24-second' जैसे फर्जी वीडियो ट्रेंड्स में भी देखी जा चुकी है. '6 minutes 39 seconds' या '3 minute 24 second' जैसे अजीब और सटीक टाइमस्टैम्प जानबूझकर चुने जाते हैं. यह एक SEO ट्रिक है, जिससे गूगल पर यही शब्द सबसे ऊपर दिखें और असली खबरें पीछे छूट जाएं.
क्लिक करते ही शुरू होता है खतरा
जैसे ही कोई यूजर 'पूरा वायरल वीडियो' देखने के लिए लिंक पर क्लिक करता है, उसे वीडियो नहीं बल्कि, Betting और Gambling Apps के रजिस्ट्रेशन पेज पर भेज दिया जाता है. फर्जी Facebook या Instagram लॉगइन पेज खुलते हैं, जहां पासवर्ड चुरा लिया जाता है. ज्यादातर मामलों में ये 'लीक्ड वीडियो' असल में मौजूद ही नहीं होते. Fatima Jatoi से जुड़े दावों की फैक्ट चेकिंग में सामने आया है कि या तो वीडियो पूरी तरह फर्जी हैं या फिर AI से बनाए गए डीपफेक हैं. कुछ मामलों में तो सालों पुराने सामान्य व्लॉग्स या सड़क पर लिए गए इंटरव्यू को ही “leaked MMS” बताकर वायरल किया गया.
कौन हैं एक्ट्रेस Arohi Mim?
सोशल मीडिया पर एक बार फिर से Arohi Mim के 3 मिनट 24 सेकेंड के कांड का हल्ला मचा हुआ है और दावा किया जा रहा है कि यह हसीना बांग्लादेश की है जो कि सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावों की पुष्टि नहीं करता है. इसके साथ ही यह वीडियो कब का है इसकी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आरोही मीम के सोशल मीडिया के इस्टाग्राम पर 1 मीलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.





