भाईजान से कैसे दिलोजान बने Sana Khan के लिए Anas, घरवाले बोले 7 साल छोटा है मौलवी; बेहद फ़िल्मी है Love Story
सना खान की कहानी एक ऐसी जर्नी है, जो ग्लैमर से सुकून तक जाती है. 'बिग बॉस' 6, जय हो, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स जैसी बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद, सना ने 2020 में अचानक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी. उन्होंने मानवता की सेवा और धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला किया.
सना खान (Sana Khan) की कहानी काफी दिलचकाने वाली और इंस्पिरेशनल है. वे पहले एक मशहूर एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 'बिग बॉस' 6 में हिस्सा लेकर, फिल्मों जैसे 'जय हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', साथ ही वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में काम करके खूब नाम कमाया था. लेकिन 2020 में, जब उनका करियर सबसे ऊंचे मुकाम पर था, उन्होंने अचानक एंटरटेनमेंट की दुनिया को छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वे अब मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अपने ईश्वर के आदेशों का पालन करना चाहती हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली.
हाल ही में एक्ट्रेस रश्मी देसाई से बातचीत में सना ने अपनी पूरी यात्रा को बहुत निजी बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर इसे लोगों की नजरों से दूर रखा था. शादी भी पूरी तरह सीक्रेट तरीके से हुई थी. सिर्फ उनके मम्मी-पापा को पता था, बाकी किसी को नहीं दूल्हे का नाम तक छिपा रखा गया. मेहंदी लगवाते वक्त मेहंदी लगाने वाली ने दूल्हे का नाम पूछा, तो सना ने कहा, 'इसे खाली छोड़ दो, अगली बार लिख लेंगे.' उनके परिवार को भी शादी के बारे में कुछ नहीं पता था. जब उनके चचेरे भाई-बहन ने मस्जिद में अनस को पहली बार देखा, तो वे हैरान रह गए और बोले, 'ये तो मौलाना अनस हैं!.'
बहन बोलते थे सना को अनस
सना ने बताया कि शादी की ज्यादातर तैयारियां और खर्च अनस ने ही संभाले थे. निकाह, परिवार के रहने-खाने, रिसेप्शन सब कुछ. सिर्फ मेहंदी का खर्च सना ने खुद उठाया. अब बात करते हैं कि सना को अनस से प्यार कैसे हुआ. यह कहानी काफी फिल्मी और अनोखी है. दोनों की पहली मुलाकात 2017 में मक्का में हुई थी. अनस एक इस्लामी स्कॉलर हैं और उस समय सना को वे 'बाजी' (बहन) कहकर बुलाते थे.
Instagram: sanakhaan21
अनस को सना से बात करने का मौका मिला, लेकिन शुरू में सना ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. अनस ने एक कॉमन फ्रेंड से सना का नंबर लिया और मैसेज किया, लेकिन सना ने तीन दिन तक जवाब नहीं दिया. बाद में रामजान के दौरान सना ने अनस से कुछ पूछने के लिए मैसेज किया, लेकिन फिर अनस के बार-बार मैसेज करने पर सना ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. यह सिलसिला 2017 तक चलता रहा जब जरूरत पड़ती, सना अनब्लॉक करतीं और फिर ब्लॉक कर देतीं.
Instagram: sanakhaan21
7 साल छोटे अनस से शादी
अनस ने सना से शादी का प्रपोजल रखा, लेकिन शुरू में सना हिचकिचाईं क्योंकि अनस उनसे 7 साल छोटे हैं. एक मौलाना ने अनस की तरफ से शादी का प्रपोजल भेजा था. सना को लगा कि यह कैसे संभव होगा. लेकिन अनस ने सना को समझाया और बातें की. सना ने बताया कि अनस से उन्हें सबसे पहले जो अट्रैक्शन हुआ, वह यह था कि अनस ने एक दिवंगत दोस्त के बारे में बहुत इमोशनल होकर बात की और कहा कि वे उसके लिए दुआ करते रहेंगे, यहां तक कि मौत के बाद भी. सना ने सोचा- क्या मेरे कोई ऐसे दोस्त हैं जो मेरी मौत के बाद भी मेरे लिए दुआ करेंगे? जवाब में उन्हें लगा कि नहीं. यही बात उन्हें अनस की तरफ खींची.
Instagram: sanakhaan21
धीरे-धीरे बातें बढ़ीं
अनस ने सना को इस्लाम और जिंदगी के सही मायनों के बारे में समझाया. सना खुद पहले से ही धार्मिक प्रवृत्ति की थीं, लेकिन अनस की वजह से उनके अंदर बड़े बदलाव आए. सना ने साफ कहा कि यह बदलाव उनकी अपनी इच्छा से हुआ, अनस ने सिर्फ उन्हें आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर्ड किया. कोई ब्रेनवॉश जैसी बात नहीं थी. वे शांति की तलाश में थीं, और अनस के साथ उन्हें वह सुकून मिला.
Instagram: sanakhaan21
सना कहती हैं कि अनस से बेहतर कोई नहीं मिल सकता था. यह फैसला उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. आज वे खुश हैं, दो बच्चों की मां हैं, और अपनी जिंदगी को धर्म और परिवार के साथ जी रही हैं. ज़रीन खान ने भी हाल ही में कहा कि सना हमेशा से धार्मिक थीं, बस शादी के बाद उनका धर्म उनके जीवन का मुख्य हिस्सा बन गया. यह उनका अपना फैसला है और वे इसके लिए खुश हैं.





