शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंची Katrina Kaif, साथ में नजर आईं सास वीणा कौशल

एयरपोर्ट पर कैटरीना ने अपनी सास को गले लगाया और उनके माथे पर किस किया. इससे पहले आज कैटरीना को एयरपोर्ट पर भी अपने देसी अंदाज का जलवा बिखेरते हुए देखा गया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 16 Dec 2024 6:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोमवार को सास वीणा कौशल के साथ शिरडी साईं बाबा मंदिर गईं. एक वीडियो में कैटरीना को मंदिर में आशीर्वाद मांगते हुए कैद किया गया. वाइट कलर की ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहने कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

कैटरीना ने शिरडी में कुछ फैंस से भी मुलाकात की. इसके तुरंत बाद कैटरीना को अपनी सास के साथ मुंबई लौटते देखा गया. एयरपोर्ट पर कैटरीना ने अपनी सास को गले लगाया और उनके माथे पर किस किया. इससे पहले आज कैटरीना को एयरपोर्ट पर भी अपने देसी अंदाज का जलवा बिखेरते हुए देखा गया था.

सेलिब्रेट की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी

16 दिसंबर की सुबह उन्हें मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर खूबसूरत एथनिक सूट में देखा गया. कैटरीना को पूजा-अर्चना के लिए शिरडी जाते स्पॉट हुई. कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और वेकेशन से कुछ खास तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. उन्होंने अपनी कुछ सोलो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '48 घंटे जंगल में.' वहीं उन्होंने अपने पति और एक्टर विक्की कौशल के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की. जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'दिल तू, जान तू.'

एक्ट्रेस का ड्रीम प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं. कैटरीना ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन उन्हें फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ देखा जा सकता है. 

Similar News