कभी Shahid Kapoor के प्यार में पागल थी Kareena Kapoor, क्या थी 18 साल पहले हुए इस ब्रेकअप की वजह?

एक समय था जब करीना और शाहिद एक दूसरे के प्यार में पागल थे. करीना उन्हें दीवानों की तरह चाहती थी. दोनों का रिश्ता तीन साल तक चला लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हो गई. हां, अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 March 2025 2:17 PM IST

IIFA 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से भरे पल बिताते हुए देखा गया. जिससे वहां मौजूद पैपराजी इस खास पल को कैद करने से रोक नहीं पाई. IIFA 2025 में शाहिद कपूर और करीना कपूर की मुलाकात सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जबकि साल 2024 के दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में करीना द्वारा शाहिद कपूर को इग्नोर करते देखा गया था. दोनों की इस साल की मुलाकात अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

हालांकि एक समय था जब करीना और शाहिद एक दूसरे के प्यार में पागल थे. करीना उन्हें दीवानों की तरह चाहती थी. दोनों का रिश्ता तीन साल तक चला लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हो गई. हां, अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. जहां करीना ने साल 2012 में एक्टर सैफ अली खान से शादी की. जिससे उनके दो बेटे हैं तैमूर और जेह. वहीं शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत से प्रॉपर अरेंज मैरिज की. जिससे उनके भी दो बच्चे है बेटी मिशा और ज़ैन.

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

शाहिद और करीना ने साल 2004 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. जब उस साल आई फिल्म 'फ़िदा' से एक साथ नजर आए थे. जिसमें उनके साथ फरदीन खान भी नजर आए थे. कहा जाता है कि इसी फिल्म से दोनों की नजदीकियां बढ़नी शुरू की. दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया की नजर से छुपाने के बजाए खुले तौर पर स्वीकार करने का कॉन्फिडेंस दिखाया था. खासतौर से करीना के ओर से जब उन्होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शाहिद को डेट करने की बात स्वीकार की थी.

2 महीने तक नहीं दिया था भाव

इस शो के दौरान करण जौहर ने करीना से पूछा कि आखिर आपकी और शाहिद की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई?. जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहती है कि उन्होंने दो महीने तक शाहिद को फॉलो किया था, फिर उन्हें अप्रोच किया। करीना ने बताया कि उन्होंने डेटिंग के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते हुए शाहिद को फोन कॉल्स और मैसेज करना शुरू किया। लेकिन दो महीने तक एक्टर ने कोई भाव ही नहीं दिया. करीना ने शेयर किया कि दो महीने बाद हमारी मुलाकात हुई और फिर यह रिश्ता आगे बढ़ा. 

18 साल पहले हुआ ब्रेकअप

इस खुशहाल रिश्ते का अंत साल 2007 में जो उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था. इसी साल इम्तिआज़ अली की 'जब वी मेट' आई और तब तक करीना और शाहिद पूरी तरह से अलग हो चुके थे. लेकिन इस फिल्म के जरिए दोनों को ऑनस्क्रीन देखना उनके फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था. हालांकि इस ब्रेअकप की वजह करीना को बताया जाता है कि उन्होंने शाहिद को चीट किया था. कथित तौर पर करीना एक एक्टर के साथ आउटडोर शूट पर थी और यहीं से उनकी सीक्रेट डेटिंग शुरू हुई. जिसका पता शाहिद को लग और दोनों के रिश्ते के बीच तनाव बढ़ने लगा. साल 2008 में आई 'टशन' के दौरान करीना और सैफ की डेटिंग की अफवाहें आई. हालांकि उसी साल करीना के कहने पर सैफ ने अपने हाथ में एक्ट्रेस के नाम का टैटू करवाकर खुले तौर पर अपना प्यार जगजाहिर कर दिया था.

Similar News