Kannappa teaser: अक्षय कुमार का पावरफुल साउथ डेब्यू, भगवान शिव के अवतार में आए नजर

कन्नप्पा के टीज़र में विष्णु मांचू को थिन्नाडू नामक जंगली योद्धा, अक्षय कुमार को भगवान शिव और काजल अग्रवाल को देवी पार्वती के रूप में पेश किया गया है. यह फिल्म निडर योद्धा थिनाडू की कहानी है, जो अपनी आस्था पर सवाल करने लगता है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 1 March 2025 3:13 PM IST

कन्नप्पा का नया टीजर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म पौराणिक कथा के एक निडर योद्धा थिनाडू पर आधारित है. इस फिल्म में विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल जैसे कई स्टार्स हैं. वहीं, इस फिल्म से अक्षय कुमार साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. 

बॉलीवुड की ओएमजी फिल्म के बाद अब अक्षय दोबारा से कन्नपा फिल्म में शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. इस टीजर में उनके किरदार की छोटी सी झलक है, जो ऑडियंस को बांधे रखने के लिए काफी है. चलिए एक नजर डालते हैं कन्नपा के टीजर पर.

Full View

कैसा है कन्नपा का टीजर?

यह टीजर एक मिनट से ज्यादा लंबा है, जिसमें योद्धा थिनाडू की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में थिनाडू का किरदार विष्णु मांचू निभा रहे हैं. जैसे ही थिनाडू  युद्ध की वास्तविकताओं का सामना करता है और अपने सैनिकों को खो देता है, वह अपनी आस्था पर सवाल उठाने लगता है. फिल्म की कहानी भगवान शिव के एक समर्पित अनुयायी में उसके परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है.

शिव के अवतार में दिखे अक्षय

टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं, काजल अग्रवाल को देवी पार्वती के रूप में दिखाया गया है. वहीं, टीजर के आखिरी कुछ सेकंड में प्रभास रुद्र के रूप में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं. टीजर में शानदार बैकग्राउंड स्कोर, हाई-ऑक्टेन एक्शन कोरियोग्राफी और दमदार डायलॉग्स हैं.

फिल्म पर क्यो बोले डायरेक्टर?

कुछ समय पहले मुंबई में मीडिया को यह फिल्म दिखाई गई थी. इस फिल्म को मुकेश कुमार डायरेक्टर कर रहे हैं, जिन्होंने इस दौरान फिल्म के पीछे के विजन के बारे में बात की थी. डायरेक्टर ने कहा था कि 'कन्नप्पा सिर्फ एक कहानी नहीं है. यह आस्था, भक्ति और परिवर्तन की शक्ति को श्रद्धांजलि है. इस पौराणिक कथा को जीवंत करने के लिए हर फ्रेम को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह मॉर्डन ऑडियंस के साथ जुड़ जाए और अपनी जड़ों से जुड़ी रहे.'

Similar News