Jiya Shankar ने Abhishek Malhan के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, सगाई की प्लानिंग का आया सच सामने

जिया और अभिषेक की मुलाकात सबसे पहले रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हुई थी. शो के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती नजर आई, जिससे फैंस को लगा कि शायद दोनों के बीच कुछ खास है. शो के बाद दोनों ने एक साथ एक म्यूजिक वीडियो भी किया, जिससे डेटिंग की अफवाहें और ज्यादा बढ़ गईं.;

( Image Source:  X: @__priiiii__03 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Jan 2026 10:52 AM IST

जिया शंकर ने फुकरा इंसान यानी अभिषेक मलहान के साथ सगाई की अफवाहों को साफ-साफ खारिज कर दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ये खबरें तेजी से फैल रही थीं कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं या शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन जिया ने इन अफवाहों को पूरी तरह झूठा बता दिया।मंगलवार की रात को जिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की.

इस फोटो में एक मिस्टीरियस पर्सन जिया के माथे पर प्यार से किस कर रहा है, और दोनों कैमरे के सामने बहुत करीब और खुश नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर से साफ संकेत मिलता है कि जिया अभिषेक मलहान को नहीं, बल्कि किसी और को डेट कर रही हैं. फोटो के कैप्शन में जिया ने सीधे तौर पर अफवाहों का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'झूठी अफवाहों को 2025 में ही छोड़ देते हैं!' इससे साफ हो गया कि वो इन बातों को पुराने साल के साथ पीछे छोड़ना चाहती हैं. 

रिश्ता हो गया ऑफिशियल

ये पोस्ट एक दिन बाद आई, जब एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज 'टेली खजाना' ने दावा किया था कि जिया और अभिषेक ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है और सगाई होने वाली है. उस पोस्ट में लिखा था, 'यह आधिकारिक है! फुकरा इंसान और जिया शंकर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है, और खबरों के मुताबिक सगाई भी हो सकती है. इस प्यारे जोड़े को हमेशा प्यार और खुशी की शुभकामनाएं.' इसके अलावा एक्स हैंडल पर भी कई पोस्ट वायरल हो रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों की सगाई हो चुकी है. लेकिन जिया की तस्वीर ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. 

जिया शंकर और अभिषेक मलहान का पुराना कनेक्शन

जिया और अभिषेक की मुलाकात सबसे पहले रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हुई थी. शो के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती नजर आई, जिससे फैंस को लगा कि शायद दोनों के बीच कुछ खास है. शो के बाद दोनों ने एक साथ एक म्यूजिक वीडियो भी किया, जिससे डेटिंग की अफवाहें और ज्यादा बढ़ गईं. लेकिन साल 2024 में जिया ने खुद इन अफवाहों को साफ किया था. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर कहा था कि वो और अभिषेक कभी भी सिर्फ अच्छे दोस्त थे, और उससे ज्यादा कुछ नहीं. यहां तक कि अब उनकी दोस्ती भी खत्म हो चुकी है. जिया ने उस समय लिखा था-जिस किसी को भी इससे मतलब हो, मैं आखिरी बार ये कह रही हूं! मेरा फुकरा इंसान या इन मीम पेजों से कोई लेना-देना नहीं है. हमारा रिश्ता सिर्फ दोस्ती का था, और अब वो भी खत्म हो गया है. मैं इन मीम पेजों को फॉलो नहीं करती और मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे चलता है. मुझे लगता है कि ये लोग व्यूज के लिए ऐसी चीजें बनाते हैं. लेकिन अगर मेरे करैक्टर और परिवार पर गंदी बातें करके मुझे बदनाम किया जाता है, तो सुन लो मैं अपनी मेहनत से यहां तक पहुंची हूं, किसी की वजह से नहीं. मैं इन घटिया हरकतों से बहुत ऊपर हूं. इसलिए अपनी हद में रहो और मेरी मां का नाम अपनी गंदी जुबान पर मत लो.'

कौन हैं जिया शंकर और अभिषेक मलहान?

जिया शंकर एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'मेरी हानिकारक बीवी', मराठी फिल्म 'वेद' और 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 जैसे शो के लिए जाना जाता है. जिया 'बिग बॉस' ओटीटी 2 से काफी पॉपुलर हुईं और उनकी क्यूट स्माइल व परफॉर्मेंस की तारीफ हुई. वहीं अभिषेक मलहान एक पॉपुलर भारतीय यूट्यूबर, गेमर, म्यूजिशियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वे 'फुकरा इंसान' नाम से मशहूर हैं. उनका जन्म 24 मई 1997 को दिल्ली में हुआ था. वे दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से हैं. यूट्यूबर 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 (2023) में कंटेस्टेंट थे और रनर-अप बने. शो से उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ी. 

Similar News