'150 रुपये वाली साड़ी पहनती है जया बच्चन... इन लोगों को कुत्ता नहीं जानता', किस बात भड़के हिन्दुस्तानी भाऊ? VIDEO
हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने बयान में आगे कहा कि 'अरे, ऐसे लोगों के पीछे क्यों जाते हो, जहां आपको इज़्ज़त ही नहीं मिलती? जब आप इन्हें दिखाना बंद कर दोगे, तब इन्हें अपनी औकात खुद समझ आ जाएगी. आगे कहा कि आपके वजह से ये लोग दिख रहे हैं वरना इन लोगों को कुत्ता नहीं जानता कोई, जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलेगा वहां नहीं जाने का, हम लोग जो हैं आप लोगों की वजह से हैं'.;
कभी-कभी सेलेब्रिटीज़ के बयान ऐसा तूफान खड़ा कर देते हैं कि मामला सोशल मीडिया से निकलकर ज़मीन पर बहस बन जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में तब हुआ, जब जया बच्चन के पैपाराज़ी को लेकर दिए गए बयान ने फोटोग्राफर समुदाय को नाराज़ कर दिया. बयान को “क्लासिस्ट” करार देते हुए कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
इसी कड़ी में लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और बिग बॉस 13 फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने खुलकर जया बच्चन के बयान पर पलटवार किया. एक हालिया इवेंट में भाऊ ने ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस को और तेज़ कर दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इवेंट में फूटा हिंदुस्तानी भाऊ का गुस्सा
एक कार्यक्रम में जब हिंदुस्तानी भाऊ से जया बच्चन के पैपाराज़ी वाले बयान पर सवाल किया गया, तो वह साफ तौर पर नाराज़ दिखे. उन्होंने कहा कि जो लोग मेहनत से रोज़ी-रोटी कमाते हैं, उन्हें इस तरह नीचा दिखाना गलत है. भाऊ ने तंज कसते हुए कहा कि जया बच्चन, जो “सिर्फ 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं,” उन्हें फोटोग्राफरों को गरीब कहने और उनके कपड़ों पर टिप्पणी करने का कोई हक़ नहीं है.
'जहां इज़्ज़त नहीं, वहां जाना क्यों?'
हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने बयान में आगे कहा कि 'अरे, ऐसे लोगों के पीछे क्यों जाते हो, जहां आपको इज़्ज़त ही नहीं मिलती? जब आप इन्हें दिखाना बंद कर दोगे, तब इन्हें अपनी औकात खुद समझ आ जाएगी. आगे कहा कि आपके वजह से ये लोग दिख रहे हैं वरना इन लोगों को कुत्ता नहीं जानता कोई, जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलेगा वहां नहीं जाने का, हम लोग जो हैं आप लोगों की वजह से हैं'. उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिला और कई यूज़र्स ने इसे 'सच की आवाज़' बताया.
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने किया समर्थन
भाऊ के बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने लिखा, 'Absolutely right.' दूसरे ने कहा कि सही बात है जहां इज्जत नहीं है वहां नहीं जाना चाहिए. एक अन्य कमेंट में लिखा गया, सही बात बोले हैं किसी में तो हिम्मत है स्टैंड लेने के लिए, वहीं एक यूज़र ने लिखा, “Absolutely right. Khud itni kaabiliyat rakho, sabse pehle khud ki respect karo. Kisi ke peeche bhagne ka nahi, izzat se milte hain toh theek, nahi toh mat milo…that’s it.”
आख़िर जया बच्चन ने ऐसा क्या कहा था?
इस महीने की शुरुआत में जया बच्चन ने We The Women इवेंट में बरखा दत्त के साथ बातचीत के दौरान मीडिया और पैपाराज़ी को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ उनका रिश्ता सम्मान पर आधारित है, लेकिन पैपाराज़ी से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया था, “Who are these people?” जया बच्चन ने यह भी कहा कि उनके पिता पत्रकार थे और उन्हें मीडिया के प्रति गहरा सम्मान है, लेकिन पैपाराज़ी को लेकर उनकी राय काफी सख्त थी.
विवादित बयान जिसने मचाया बवाल
जया बच्चन का बयान, जिसने विवाद को जन्म दिया, उसमें उन्होंने कहा, 'ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं… उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने की वजह से वे आपकी फोटो ले सकते हैं और जो मन में आए वो कह सकते हैं.' उन्होंने पैपाराज़ी की शिक्षा और पृष्ठभूमि पर भी सवाल उठाए. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना शुरू हो गई और कई सेलेब्रिटीज़ व सोशल मीडिया पर्सनैलिटीज़ ने इसे “क्लासिस्ट सोच” बताया.