करीना-दीपिका नहीं, बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस है प्राइवेट आइलैंड की मालकिन, अब तक दी 10 फ्लॉप फिल्में

बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी लक्ज़री लाइफ के लिए मशहूर है. वहीं बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके पास प्राइवेट आइलैंड है. हालांकि एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपने करियर में 10 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने इस प्राइवेट आइलैंड के लिए 3 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 March 2025 8:09 AM IST

बॉलीवुड स्टार्स एक मुकाम पर जाने के बाद अपनी लक्ज़री लाइफ में कई सारी चीजे शामिल करते हैं, कुछ प्राइवेट जेट, होटल्स, फार्म हाउस, रेस्त्रां आदि. लेकिन वहीं एक एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने करियर में 10 फ्लॉप फिल्में दी और फिर भी उनके पास अपना प्राइवेट आइलैंड है. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब जीतने वाली जैकलीन फर्नांडीज है.

जिन्होंने साल 2009 में फैंटेसी कॉमेडी अलादीन से अपने एक्टिंग करियर से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2010 के दशक की शुरुआत में 'मर्डर 2', 'हाउसफुल 2', 'रेस 2' और 'किक' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और खुद को बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक के रूप में स्टैब्लिश किया. 2012 में, जैकलीन फर्नांडीज ने अपने होम टाउन कंट्री श्रीलंका के तट पर एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा था.

करोड़ों का आइसलैंड 

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने इस लक्ज़री के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है. यह कंफर्म नहीं हुई है कि वह इस आइलैंड का इस्तेमाल एक्ट्रेस अपने पर्सनल यूज के लिए करती है या बिजनेस मकसद से रेंट पर देती हैं. 2017 में अपनी आखिरी हिट 'जुड़वा' 2 के बाद, जैकलीन पिछले 8 सालों में लगातार फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इनमें ड्राइव, राधे, भूत पुलिस, बच्चन पांडे, अटैक, राम सेतु, सर्कस और फतेह शामिल हैं.

'हाउसफुल' फ्रैंचाइज़ी

उन्होंने इससे पहले 'रॉय', 'ब्रदर्स' और 'जाने कहां से आई है' जैसी फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया. जैकलीन फर्नांडीज की अगली रिलीज हाउसफुल 5 है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, डिनो मोरिया, फरदीन खान, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े और अन्य भी हैं. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित, 'हाउसफुल' फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

'वेलकम टू द जंगल'

जैकलीन फर्नांडीज की इस साल 'वेलकम टू द जंगल' भी रिलीज होने वाली है. अहमद खान की निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, लारा दत्ता, रवीना टंडन, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और अन्य कलाकार शामिल हैं

Similar News