सलमान खान ने बचाई थी इस फेमस एक्ट्रेस की जान, ट्रेन से होने वाला था हादसा
सलमान खान ने हर दौर की फेमस एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. इनमें श्री देवी से लेकर दिशा पाटनी तक का नाम शामिल हैं. फिल्मों के दौरान कई हादसे होते हैं, जो हमेशा के लिए याद बन जाते हैं. कई बार शूटिंग के दौरान एक्टर्स की जान पर बात आ जाती है. ऐसा ही कुछ 90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस के साथ हुआ था, जो ट्रेन की चपेट में आने वाली थी.

आयशा जुल्का 90 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने सलमान से लेकर गोविंद तक के साथ काम किया है. भले ही आज उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली हो, लेकिन अपने दौर में एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी थीं. हाल ही में आयशा ने बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी जान पर बात बन आई थी, लेकिन सलमान खान ने उन्हें बचा लिया.
साल 1991 में आयशा और सलमान खान की फिल्म कुर्बान रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इन दोनों एक्टर के अलावा, सुनील दत्त, रंजीत और गुलशन ग्रोवर जैसे कई स्टार्स ने काम किया. इस फिल्म में एक सीन रेलेव ट्रैक पर शूट होना था, जहां उनकी जान जा सकती थी. चलिए जानते हैं पूरी कहानी के बारे में.
सीन की चल रही थी शूटिंग
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में आयशा जुल्का ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वॉकी-टॉकी नहीं थे. ऐसे में लोग एक-दूसरे को चिल्लाकर टेक के बारे में बताते थे या दूर से ऑर्डर देने के लिए झंडे लहराते थे. इस सीन की शूटिंग इगतपुरी के पास एक रेलवे ट्रैक पर होनी थी. ऐसे में उन्हें बताया गया था कि तय समय तक ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं होगी. इसके आगे उन्होंने कहा कि 'हम ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे. कैमरामैन ने कैमरा रखा था. मुझे ट्रैक पर डांस करना था और मुझसे पहले सलमान ट्रैक पर डांस कर रहे थे.
सलमान ने बचाई जान
इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि स्टेशन बहुत छोटा था. इसलिए आस-पास बहुत ज़्यादा लोग नहीं थे. साथ ही, गाना बहुत तेज आवाज़ में बज रहा था. हम बार-बार रिहर्सल कर रहे थे और अचानक से ट्रेन आने लगी. ऐसे में सलमान ने उन्हें तुरंत खींच लिया. आयशा ने बताया कि इसके बाद कुछ देर तक तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ है.