'कंटेंट नहीं, क्राइम है...इंटरनेट पर अपने 250 करोड़ का आशियाना वायरल होने से भड़की Alia Bhatt
आलिया भट्ट ने इस मामले पर एक लंबा बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह कम होती है, कई बार हमारी खिड़की से सामने वाले घर का नज़ारा दिख जाता है. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि किसी को किसी और के घर की वीडियो रिकॉर्डिंग करने और उसे इंटरनेट पर डालने का हक मिल जाए.;
हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के मुंबई के पाली हिल इलाके में बने उनके नए सपनों के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. यह वीडियो किसी ने बिना उनकी परमिशन के रिकॉर्ड किया था. वीडियो में इस कपल के शानदार छह मंजिला बंगले का पूरा सामने का हिस्सा साफ नज़र आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस आलीशान घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है.
लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, तो आलिया भट्ट नाराज़ हो गईं. उन्होंने इसे सिर्फ एक वीडियो न मानकर, अपनी निजता (प्राइवेसी) का उल्लंघन और एक बड़ा सिक्योरिटी खतरा बताया. आलिया का कहना है कि उनके घर का यह वीडियो उनकी जानकारी या सहमति के बिना रिकॉर्ड और शेयर किया गया है, और उन्होंने सभी से अपील की कि इसे तुरंत हटा दिया जाए.
किसी के घर की फोटो लेना क्राइम है
मंगलवार को आलिया भट्ट ने इस मामले पर एक लंबा बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह कम होती है, कई बार हमारी खिड़की से सामने वाले घर का नज़ारा दिख जाता है. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि किसी को किसी और के घर की वीडियो रिकॉर्डिंग करने और उसे इंटरनेट पर डालने का हक मिल जाए. हमारे नए घर का वीडियो, जो अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ है, बिना हमारी इजाज़त के रिकॉर्ड और कई पब्लिकेशन द्वारा शेयर किया गया. यह एकदम गलत है और हमारी प्राइवेसी पर सीधा हमला है। बिना पूछे किसी के निजी घर या निजी जगह की फोटो या वीडियो लेना 'कंटेंट' नहीं है, बल्कि एक क्राइम है. इसे कभी भी सामान्य चीज़ नहीं माना जाना चाहिए.'
प्लीज फोटोज हटा दें
उन्होंने आगे लिखा, 'जरा सोचिए, अगर आपके अपने घर के अंदर का वीडियो आपकी जानकारी के बिना इंटरनेट पर वायरल हो जाए, तो आपको कैसा लगेगा? क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी नहीं करेगा. इसलिए, मेरा सभी से अनुरोध है कि अगर आपको ऐसा कोई वीडियो या फोटो ऑनलाइन मिले, तो उसे आगे शेयर न करें और मीडिया के उन सभी लोगों से, जिन्होंने ये वीडियो या तस्वीरें पोस्ट की हैं, मैं हाथ जोड़कर कहती हूं कि कृपया इन्हें तुरंत हटा दें. यह सिर्फ सम्मान की बात नहीं, बल्कि सुरक्षा का भी सवाल है...धन्यवाद.'
250 करोड़ रुपये का घर
आलिया और रणबीर कपूर का नया घर मुंबई के पॉली हिल इलाके में स्थित है. पाली हिल मुंबई के सबसे प्रीमियम और सेफ रेज़िडेंशियल इलाकों में से एक माना जाता है. यहां कई बड़े बॉलीवुड सितारे और बिजनेसमैन रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह आंकड़ा घर की लोकेशन, साइज और आलीशान डिज़ाइन के कारण है.