पेरिस में भी पंगे ले रही Apoorva Mukhija, कॉन्सर्ट में सेफ्टी गार्ड को कहा- थप्पड़ मार दूंगी
इंडियाज गॉट लेटेंट की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब अपूर्वा मखीजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कॉन्सर्ट में शूट करती हुई नजर आ रही हैं, जहां आखिर में वह कहती हैं कि मैं उनको थप्पड़ मार दूंगी. वहीं, इस रेडिट पर कुछ लोगों का कहना है कि अपूर्वा कॉन्सर्ट के दौरान प्रॉब्लम क्रिएट कर रही थी.;
अपूर्वा मखीजा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड का हिस्सा थीं. जहां उनके और रणवीर के भद्दे कमेंट के चलते बवाल मच गया था. इसके बाद पैनल के सभी जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, इस महीने की शुरुआत में नेशनल कमिशन ऑपर वुमेन के साथ पेश हुईं. सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में अपूर्वा कॉन्सर्ट के दौरान गानों पर लिप-सिंक करती और कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों के बीच डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में पोस्ट किया गया है कि सिक्योरिटी ने उन्हें अपने सीट पर वापस जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वह फिर भी वीडियो रिकॉर्ड करती रहीं.
थप्पड़ मार दूंगी
इस वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि 'मैं उनको थप्पड़ मार दूंगी'. वहीं, रेडिट पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि 'अपूर्वा को पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में प्रॉब्लम क्रिएट करती हुई नजर आईं. इसके आगे कहा गया कि बाकि लोगों ने उन्हें अपनी आवाज कम करने और फ़्लैश फ़ोटोग्राफ़ी बंद करने के लिए कहा. इतना ही नहीं, एक शख्स ने कहा कि वह किसी को लगभग टक्कर मारने वाली थी. वह कॉन्सर्ट में इधर-उधर घूम रही थी. ऐसे में सेफ्टी गार्ड्स ने उसे अपनी सीट पर जाने को कहा.
अपूर्वा मखीजा का करियर
इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स कम हुए. वहीं, साल 2023 में इंफ्लुएंसर टेलीविज़न सीरीज़ हूज़ योर गाइनेक में नजर आईं. इसके बाद वह मिनी-सीरीज़ बात पक्की में गुंजन का किरदार निभा चुकी हैं. वहीं, अब अपूर्वा बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. वह हाल ही में रिलीज हुई ब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां का हिस्सा थी.