28 साल बाद दिखी मंच पर Shahrukh Khan और Madhuri Dixit की केमिस्ट्री, 'कोई लड़की है' सॉन्ग पर थिरके किंग खान
शाहरुख और माधुरी ने हम तुम्हारे हैं सनम, दिल तो पागल है, देवदास, कोयला, अंजाम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें से ज़्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही हैं, जिसमें उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है.;
IIFA 2025 में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की. जहां इस बार इवेंट को होस्ट करने का जिम्मा कार्तिक के साथ करण जौहर ने संभाला है. वहीं, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित फिलहाल IIFA 2025 के लिए जयपुर में हैं. अपनी परफॉर्मेंस के लिए दोनों एक्टर पूरी तरह से तैयार है.
जहां इस बीच उनकी रिहर्सल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. एक्स यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. एक्टर बच्चों के ग्रुप के साथ दिल तो पागल है के अपने हिट ट्रैक कोई लड़की है पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
कैजुअल आउटफिट में आए नजर
इस दौरान शाहरुख ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं, माधुरी काले और सफेद रंग के कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं.
यूजर्स हुए एक्साइटेड
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया ' ये लोग बूढ़े नहीं हो रहे हैं' दूसरे ने लिखा- हे भगवान! आज रात उनकी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया 'हमें उनकी 90 के दशक की दोस्ती बहुत पसंद है.
इन फिल्मों में किया साथ में काम
शाहरुख और माधुरी ने कई फिल्मों में एक-साथ काम किया है. वह हम तुम्हारे हैं सनम, दिल तो पागल है, देवदास, कोयला, अंजाम जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. इनमें से ज़्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर हिट रहीं. जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. शाहरुख और माधुरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दिल तो पागल है' को 28 फरवरी को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया था.
शाहरुख का एयरपोर्ट लुक
जयपुर एयरपोर्ट पर शाहरुख का बेहतरीन तरीके से वेलकम किया गया था. इस दौरान किंग खान का स्टाइलिश लुक देखने को मिला. वह व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आए. वहीं, एक्टर ने अपने फैंस को फ्लाइंग किस भी दी.