Dhurandhar ने दिखाया आईना तो जलभुन लाल हुआ पकिस्तान, पार्ट 2 की रिलीज से पहले ला रहा फिल्म Mera Layari
धुरंधर की सफलता से पकिस्तान इस कदर जल चुका है कि सिंध प्रदेश के सूचना विभाग ने हाल ही में अनाउंसमेंट की है कि वे अगले महीने यानी जनवरी 2026 में 'मेरा ल्यारी' नाम की एक फिल्म रिलीज करेंगे. साथ ही उनका कहना है कि फिल्म धुरंधर में ल्यारी को गलत तरह से पेश किया गया है. अब वह उसकी अच्छी छवि को दिखाने के लिए धुरंधर को चुनौती दे रहे है.;
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों काफी चर्चा में है. यह फिल्म मुख्य रूप से 1999 से 2009 के बीच कराची के लयारी इलाके में घटित होने वाली घटनाओं पर आधारित है. भारत में तो यह फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन पाकिस्तान में भी यह काफी सुर्खियां बटोर रही है, भले ही वहां यह रिलीज नहीं हुई हो. फिल्म का पहला पार्ट 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आया था. रिलीज के बाद से यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और करोड़ों रुपये कमा चुकी है.
इस फिल्म में लयारी को एक बहुत हिंसक और खतरनाक जगह के रूप में दिखाया गया है. यहां गिरोहों के बीच लड़ाइयां, पुलिस के छापे, ड्रग्स की तस्करी, हथियारों की होड़ और सबसे ज्यादा आतंकवाद जैसी समस्याएं दिखाई गई हैं.निर्देशक आदित्य धर ने पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्म बनाई थी, जिसमें भी पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसी बातें थीं जो वहां के लोगों को पसंद नहीं आई थी. इसलिए 'धुरंधर' से भी पाकिस्तानी अधिकारियों को काफी आपत्ति है. वे मानते हैं कि यह फिल्म उनके देश और खासकर लयारी की गलत तस्वीर पेश कर रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारत कभी कामयाब नहीं होगा
लयारी के बारे में भारत में जो धारणा बनाई गई है, उसे चुनौती देने के लिए सिंध प्रदेश के सूचना विभाग ने हाल ही में अनाउंसमेंट की है कि वे अगले महीने यानी जनवरी 2026 में 'मेरा लयारी' नाम की एक फिल्म रिलीज करेंगे. इस फिल्म में लयारी को उसकी असली सच्चाई के साथ दिखाया जाएगा. सिंध सूचना विभाग ने अपने एक पोस्ट में कहा है, 'गलत बातों से सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता. लयारी तो संस्कृति, शांति और मजबूती का प्रतीक है, हिंसा का नहीं. जहां 'धुरंधर' गलत प्रचार कर रही है, वहीं 'मेरा लयारी' जल्द ही गौरव और खुशहाली की असली कहानी बताएगी. #मेरा लयारी फिल्म जनवरी 2026 में आ रही है. लयारी के खिलाफ भारतीय प्रचार कभी कामयाब नहीं होगा.'
क्या दिखाया है 'धुरंधर' में?
फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह का किरदार हमजा अली मजारी है, जो पाकिस्तान पहुंचता है और आखिर में लयारी इलाके में घुसपैठ करता है. असल जिंदगी में कराची में गिरोहों की हिंसा बहुत ज्यादा थी, और लयारी को पाकिस्तान का सबसे खतरनाक इलाका माना जाता था. फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल निभाया है, जो कराची का एक बहुत कुख्यात अपराधी था और लयारी में अपना कारोबार चलाता था. दूसरी तरफ, संजय दत्त ने पुलिस अधिकारी चौधरी असलम खान का किरदार निभाया है, जो असल में कराची के बहुत बहादुर पुलिस अफसर थे. उन्होंने अकेले ही लयारी से सारे गिरोहों को खत्म करने की कोशिश की थी.
मार्च में आएगा फिल्म का दूसरा पार्ट
सिंध सूचना विभाग जनवरी में 'मेरा लयारी' फिल्म लेकर आ सकता है, लेकिन लगता है कि 'धुरंधर' के मेकर्स को ही आखिरी जीत मिलेगी. क्योंकि इस फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आने वाला है. दर्शक इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. कुल मिलाकर, 'धुरंधर' एक एक्शन से भरी जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जो असली घटनाओं से प्रेरित है. यह भारत-पाकिस्तान के बीच की तनावपूर्ण स्थिति को भी दिखाती है. फिल्म की सफलता से साफ है कि दर्शकों को इसकी कहानी और एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है.