'मैंने उनके साथ रोमांस किया..' Sai Pallavi नहीं KGF फेम Srinidhi होती सीता, Yash की वजह से छोड़ा रोल
2016 में मिस सुपरनैशनल का खिताब जीतने के बाद श्रीनिधि ने 'केजीएफ: चैप्टर 1' से यश के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने 'केजीएफ 2' में भी शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि नितेश तिवारी की रामायण में उनके लिए सबसे बड़ी भूमिका थी सीता की लेकिन तीन टेस्ट के बाद उन्हें यह फिल्म छोड़ने पड़ी.;
तेलुगु सिनेमा स्टार साई पल्लवी (Sai Pallavi) अब निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की ग्रैंड फिल्म रामायण में सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस अहम किरदार के लिए पहले केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी का नाम भी सामने आया था?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब श्रीनिधि से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर बताया कि उन्होंने सीता के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'अब जबकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, मुझे लगता है मैं यह बात शेयर कर सकती हूं. हां, मैंने ऑडिशन दिया था और तीन सीन के लिए अच्छी तैयारी भी की थी. उन्हें मेरा परफॉर्मेंस काफी पसंद आया था.'
वो रणव होते मैं सीता
श्रीनिधि ने आगे बताया, 'उस वक्त 'केजीएफ' 2 रिलीज़ हो चुकी थी और यश के साथ मेरी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी. फिर मैंने सुना कि यश रामायण में रावण का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में मुझे लगा कि शायद मैं सीता बनूं और हम दोनों आमने-सामने नजर आएं, लेकिन शायद दर्शकों के लिए हमें एक-दूसरे के खिलाफ देख पाना मुश्किल होता.'
मेरे मन कोई मलाल नहीं
हालांकि, इस रोल के लिए साई पल्लवी को चुने जाने को लेकर श्रीनिधि के मन में कोई मलाल नहीं है. उन्होंने बड़े दिल से कहा, 'मुझे लगता है कि साई पल्लवी एक सही सिलेक्शन हैं. मैं उन्हें सीता के किरदार में ज़रूर देखना चाहूंगी. मेरा मानना है कि जब कुछ होता है तो अच्छा होता है, और जब नहीं होता, तो भी अच्छा होता है क्योंकि वह आपके लिए नए रास्ते खोलता है.'
श्रीनिधि शेट्टी का सफर
2016 में मिस सुपरनैशनल का खिताब जीतने के बाद श्रीनिधि ने 'केजीएफ: चैप्टर 1' से यश के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने 'केजीएफ 2' में भी शानदार प्रदर्शन किया और फिर विक्रम के साथ तमिल फिल्म कोबरा में नजर आईं. अब वह नानी के साथ फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' में दिखाई देंगी, जो 1 मई को रिलीज हो रही है.
दुनिया की सबसे महंगी फिल्म 'रामायण'
नितेश तिवारी की रामायण भारतीय सिनेमा की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे बड़े नामों के साथ-साथ रवि दुबे और सनी देओल भी इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को दो भागों में रिलीज़ करने की योजना है – पहला भाग 2026 और दूसरा 2027 में आएगा