'मुझे बेटी से उम्मीद...', बच्चन सरनेम की विरासत पर ये क्या बोले Abhishek Bachchan?
हाल ही में 2024 की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आए अभिषेक 'हाउसफुल 5' और 'बी हैप्पी' समेत इंट्रेस्टिंग अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. हाल ही में एक्टर ने की डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' को 25 साल हुए है. इस दौरान अभिषेक ने शेयर किया कि वह आज जो भी है अपने परिवार की वजह से हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी भी बच्चन सरनेम की विरासत को आगे बढ़ाएगी.;
25 साल पहले जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में अपने करियर पथ और पर्सनल फिलॉसफी पर विचार किया. सीएनबीसी के साथ बात करते हुए, एक्टर ने बताया कि क्या वह अपने करियर के इस फेज को 'ब्रेक या क्लाइमेक्स' मानते हैं और लेजेसी, स्पिरिचुअलिटी और परिवार पर अपने विचार शेयर किए.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने करियर में इस पॉइंट को 'ब्रेक या क्लाइमेक्स' के रूप में देखते हैं, अभिषेक ने स्पष्ट रूप से जवाब दिया, 'अभी, मुझे लगता है कि ब्रेक सही होगा. मेरा मतलब है, मैं इस पर 25 सालों से हूं. मैं कोई स्प्रिंग चिकन नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक नया फेज शुरू होने वाला है. 2025. यह एक अच्छी संख्या है, जैसे कि आधी-अधूरी चीज़.'
आज जो भी हूं परिवार की वजह से हूं
एक्टर ने अपनी स्पिरिचुअल जर्नी पर अपना नजरिया भी शेयर किया और कहा कि वह खुद को धार्मिक से ज्यादा स्पिरिचुअल मानते हैं. अपने जीवन में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'मैं आज जो कुछ भी हूं अपने परिवार की वजह से हूं. मैं जो करता हूं वह अपनी फैमिली, पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के लिए करता हूं. उनकी राय मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है. मुझे अपने नाम पर बेहद गर्व है, जो मुझे मेरे दादाजी ने दिया था. लेकिन मुझे उस सरनेम पर गर्व है जो उन्होंने हमें दिया और आशीर्वाद दिया. मैं अपने दादाजी के कारण हमें जो प्यार मिलता है, उसे जारी रखने के लिए काम करूंगा और जो कुछ भी करना होगा करूंगा. मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी आराध्या और उसके बाद की जनरेशन इसका सम्मान कर सकेंगी और कॉमन बिलीफ सिस्टम रखेंगी.'
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
'रिफ्यूजी' में अभिषेक के डेब्यू के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर 'कहो ना प्यार है' से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. शुरुआती असफलताओं के बावजूद, मणिरत्नम की 2004 की फिल्म 'युवा' में उनके स्ट्रांग परफॉरमेंस के बाद उनके करियर ने गति पकड़ी, जिसमें उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई. हाल ही में 2024 की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आए अभिषेक 'हाउसफुल 5', 'बी हैप्पी' और 'किंग' सहित इंट्रेस्टिंग अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए तैयारी कर रहे हैं.