'मैं उस हालात में नहीं हूं...' पहलगाम हमले का गहरा असर, Aamir Khan ने छोड़ी Andaz Apna Apna की स्क्रीनिंग
बॉलीवुड स्टार आमिर खान हाल ही में मुंबई में आयोजित अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग से शामिल नहीं हुए. उन्होंने इसकी वजह कश्मीर आतंकी हमले को बताया, जिसकी वजह से वह काफी दुखी है.;
फिल्म 'अंदाज़ अपना' अपना की एक खास स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में रखी गई, जिसमें फिल्म से जुड़े कलाकारों और क्रू को इन्वाइट किया गया था. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान इस स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए. इसकी वजह जानकर हर कोई आमिर की सेंस्टिविटी की तारीफ कर रहा है.
दरअसल, आमिर खान कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से गहरे दुखी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मैं इस हफ्ते की शुरुआत में इस स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुआ, क्योंकि पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसने मुझे झकझोर दिया. इतने निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद है. मैं उस हालात में नहीं था कि किसी फिल्म का प्रीव्यू देख सकूं.'
सफल साबित नहीं हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि पहलगाम, जो फेमस एटूरिस्ट प्लेस, वहां आतंकवादियों ने 27 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है, और बॉलीवुड के कई सितारे भी इस पर दुख जता चुके हैं. अब बात करते हैं 'अंदाज़ अपना अपना' की. ये फिल्म पहली बार 1994 में रिलीज़ हुई थी. शुरुआत में इसे बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली, लेकिन धीरे-धीरे इसने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली और अब इसे हिंदी सिनेमा की सबसे मज़ेदार कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है.
सबसे बड़ी होम एंटरटेनमेंट
आमिर खान ने भी इस बारे में कहा, 'राज संतोषी और मैं ही दो लोग थे जो इस फिल्म पर पूरा भरोसा करते थे. जब फिल्म नहीं चली, तो हम दोनों को बहुत दुख हुआ. लेकिन फिर ये मेरी सबसे बड़ी होम एंटरटेनमेंट हिट बन गई! अब जब ये फिर से रिलीज़ हो रही है, तो लग रहा है जैसे हमें इस कहानी से फिर एक बार जुड़ने का मौका मिल रहा है.'
फिर रिलीज हो रही फिल्म
फिलहाल, 'अंदाज़ अपना अपना' अब फिर से सिनेमाघरों में दिख रही है, और नई जनरेशन को एक बार फिर उस हंसी-खुशी की दुनिया में ले जा रही है, जिसे आमिर और सलमान ने मिलकर जादुई बना दिया था. इस फिल्म में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी लीड रोल में नजर आईं.