Begin typing your search...

'पानी पीकर भूख मिटाई..' आर्थिक तंगी में काटे दिन, आज भी उस दिन को याद करके सोच समझकर खर्च करती है यह एक्ट्रेस

39 साल की नुसरत ने यह भी स्वीकार किया कि फाइनेंसियल डिसिप्लिन उनके जीवन में जल्दी आ गया था, क्योंकि बचपन में उनके परिवार को फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा था. इसलिए, मैं हमेशा अपने पैसे को संभालने के लिए बहुत सतर्क रही.

पानी पीकर भूख मिटाई.. आर्थिक तंगी में काटे दिन, आज भी उस दिन को याद करके सोच समझकर खर्च करती है यह एक्ट्रेस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 April 2025 6:10 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, जो अपनी हालिया फिल्म 'छोरी' 2 की सफलता का आनंद ले रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने कॉलेज के दिनों में वित्तीय समस्याओं के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन संघर्षों ने उनके आज के फाइनेंसियल मैनेजमेंट स्किल्स को आकार दिया. बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में, 'प्यार का पंचनामा' की स्टार ने बताया कि वह अपने फाइनांस मैनेजमेंट कैसे करती हैं.

यह समझते हुए कि उनका प्रोफेशनल में किसी तरह की स्टैबिलिटी नहीं है और कोई भी व्यक्ति यह नहीं जानता कि अगली सैलरी कब आएगी. उन्होंने कहा, 'काफी समय पहले, मैंने यह तय कर लिया था कि मैं एक महीने में कितना खर्च करूंगी. मेरी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के बाद, जो भी पैसा बचता है, वह आटोमेटिक रूप से इन्वेस्टमेंट और सेविंग के लिए भेजा जाता है. पैसा कभी मेरे अकाउंट में नहीं आता. मैं अपने अकाउंटेंट को कह देती हूं कि वह इसे इन्वेस्टमेंट के लिए वेल्थ मैनेजर के पास भेजे.'

माता पिता ने देखी आर्थिक तंगी

39 साल की नुसरत ने यह भी स्वीकार किया कि फाइनेंसियल डिसिप्लिन उनके जीवन में जल्दी आ गया था, क्योंकि बचपन में उनके परिवार को फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा था. इसलिए, मैं हमेशा अपने पैसे को संभालने के लिए बहुत सतर्क रही. मेरे कॉलेज के दिनों का 90 प्रतिशत हिस्सा इस तरह से गुजरा कि मैंने केवल 8 ही खर्च किए और वह भी केवल ट्रेवलिंग पर. मैं ट्रेन से कॉलेज जाती और फिर बस से घर लौट आती. जय हिंद कॉलेज में एकमात्र चीज जो मुफ्त थी, वह पानी था, इसलिए जब भी मुझे भूख लगती, मैं पानी पीकर काम चला लेती.'

'छोरी' 2 में आ रही हैं नजर

नुसरत की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'छोरी' 2, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, इस महीने की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर चुकी है. इस फिल्म में सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी हैं. यह 2021 की हिट हॉरर फिल्म छोरी का सीक्वल है, जो लोककथाओं, लैंगिक असमानता और एक मां की अपनी बेटी के प्रति गहरे प्यार को उजागर करती है.

bollywood
अगला लेख