मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं! Kartik Aaryan की 'मिस्टीरियस गर्ल' karina kubiliute ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए, जब गोवा बीच से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. फैंस ने नोटिस किया कि यह फोटो ग्रीस की रहने वाली करीना कुबिलिउते की तस्वीरों से काफी मिलती-जुलती है, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें फैल गईं.;
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं. बॉलीवुड के इस पॉपुलर एक्टर ने हाल ही में गोवा में छुट्टियां मनाते हुए एक समुद्र तट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें वे आराम से बीच बेड पर लेटे हुए सनसेट का मजा लेते नजर आ रहे थे. लेकिन इस साधारण सी तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया कि कार्तिक की यह तस्वीर एक युवती करीना कुबिलिउते की गोवा वाली तस्वीरों से काफी मिलती-जुलती है.
करीना मूल रूप से ग्रीस की रहने वाली हैं और फिलहाल यूके में पढ़ाई कर रही हैं. उनकी तस्वीरों में भी वही सी एंगल, वही तरह के बीच बेड और वही पैटर्न वाले तौलिये दिख रहे थे. कई लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे. इसके बाद रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर जासूसी शुरू हो गई. कुछ यूजर्स ने कहा कि कार्तिक पहले करीना को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे, लेकिन अफवाहें फैलते ही अनफॉलो कर दिया. इन समानताओं की वजह से इंटरनेट पर कार्तिक और करीना के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी.
'मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं'
फैन पेज उन्हें कार्तिक की जिंदगी की 'मिस्टीरियस गर्ल ' बताने लगे. करीना की उम्र को लेकर भी काफी बातें हुईं, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे करीब 18 साल की हैं, जबकि कार्तिक 35 साल के हैं. हालांकि, अब इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है. करीना ने खुद आगे आकर इन बातों को साफ-साफ खारिज कर दिया. एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं! लोइस भाई चुप रहो.' कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम बायो में 'आई डोंट नो कार्तिक' भी लिख दिया. इस कमेंट से साफ हो गया कि दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है. शायद यह सिर्फ एक कोइंसिडेन्स था कि दोनों की तस्वीरें इतनी समान दिख रही थीं.
इच्छाधारी नाग की मजेदार भूमिका
कार्तिक ने भी इस पूरे मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आ रहे है. यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की सफलता के आगे यह फीकी पड़ गई. अब कार्तिक के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. सबसे खास है धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'नागजिला'. इस फिल्म में वे एक रूप बदलने वाले इच्छाधारी नाग की मजेदार भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं और यह 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। फैंस को इस फैंटसी कॉमेडी से काफी उम्मीदें हैं.