कर्नल हूं भैया! गलवान टीज़र पर ट्रोल हुए Salman Khan ने ISPL मैच में दिया ट्रोलर्स को जवाब
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं. 2020 की गलवान वैली की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में सलमान एक कर्नल की भूमिका निभा रहे हैं, जो शहीद कर्नल संतोष बाबू से प्रेरित है. हाल ही में फिल्म के टीज़र में उनके लुक को सोशल मीडिया पर ‘रोमांटिक’ कहकर ट्रोल किया गया.;
सलमान खान (Salman Khan) अपनी नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म गलवान वैली में 2020 में हुई असली घटना पर आधारित है, जहां भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से दुश्मन से मुकाबला किया था. सलमान इस फिल्म में एक कर्नल की भूमिका निभा रहे हैं, जो असल जिंदगी में कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू पर आधारित है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.
शुक्रवार शाम को सलमान सूरत में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के एक मैच में पहुंचे थे. वहां उन्होंने फिल्म के टीज़र में अपने 'रोमांटिक' लुक को लेकर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग का जवाब दिया. टीज़र में सलमान एक स्टिक लेकर अपने सैनिकों को हौसला देते हुए दिखे थे, और दुश्मन की तरफ देखते हुए उनका एक लुक था. कुछ लोगों ने मजाक में इसे 'रोमांटिक नजर' कहकर ट्रोल किया.
मैं कर्नल हूं भैया
सलमान ने हंसते हुए और थोड़ा गुस्से में कहा, 'अब किसी को ये समझ में आता है कि ये रोमांटिक लुक है, लेकिन मैं कर्नल हूं भैया! तो ये कर्नल का लुक है. ये वो लुक है जो अपनी टीम के जवानों को हौसला देता है, उन्हें प्रेरित करता है.' उन्होंने घूरने का स्टाइल कहा, 'मैं उन्हें ऐसे भी घूर सकता हूं, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है. लुक का कोई मतलब नहीं होगा.' उनका मतलब था कि ये कोई प्यार भरी नजर नहीं, बल्कि एक कमांडिंग ऑफिसर का सख्त और इंस्पिरेशनल अंदाज है, जो सैनिकों को लड़ाई के लिए तैयार करता है.
फिल्म के बारे में और जानकारी
यह फिल्म अपूर्वा लखिया निर्देशित है और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है. जो 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना 'मातृभूमि' रिलीज हुआ, जिसमें हिमेश रेशमिया का म्यूजिक है, और इसे अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर मणि धरमकोट ने गाया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में सलमान और चित्रांगदा सिंह की जोड़ी दिखाई गई है. इसमें एक तरफ परिवार के साथ घरेलू प्यार और सुकून के पल हैं, तो दूसरी तरफ गलवान के युद्ध के दर्द भरे और इमोशनल सीन. दोनों ही पार्ट बहुत अच्छे से जुड़े हुए लगते हैं, और जोड़ी काफी नेचुरल और पसंद आने वाली है.