कभी खुद को माना खुदा, तो कभी भगवान से मांगी मौत की दुआ, जानें Honey Singh ने कैसे किया 'कमबैक'?
हनी सिंह एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने दौलत और शोहरत का बेहतरीन स्वाद चखा है, लेकिन रैपर का करियर कभी उठा तो कभी गिरा. वहीं, हनी सिंह का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. माफिया मुंडीर से लेकर अंग्रेजी बीट गाने तक. सात साल नशे में गवाने के बाद भी हनी सिंह आज अपने गानों से कमबैक कर चुके हैं.;
13 साल की उम्र में बने नास्तिक
हनी सिंह की मां स्प्रिचुअल थीं, लेकिन स्कूल में हुए एक इंसिडेंट ने उन्हें सिर्फ 13 साल की उम्र में नास्तिक बना दिया. इतना ही नहीं, रैपर के अपने पिता के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं थे. केश कटवाने के बाद उनके पिता ने उनसे दो साल तक बात नहीं की थी. इसके बाद उन्होंने हनी सिंह को घर से बाहर निकाल दिया था. ऐसे में वह रोहिणी में रहने लगे थे.
इस गाने से हुए फेमस
हनी सिंह ने बतौर सोलो सिंगर ब्राउन रंग गाना गाया था. अपने पहले ही गाने से रैपर ने सनसनी मचा दी थी. यह सॉन्ग एशिया में म्यूजिक चार्ट में नंबर वन पर था, लेकिन रैपर ने यह गाना दिलजीत दोसांझ के लिए लिखा था. हालांकि, सॉन्ग में इंग्लिश लिरिक्स के चलते दिलजीत ने इसे गाने से मना कर दिया.
नशे की लत ने किया बर्बाद
साल 2012 में हनी सिंह की जिंदगी में नशे की एंट्री हुई. इस दौरान हनी सिंह नशे में इतना खो गए थे कि वह अपनी फैमिली तक को भूल गए थे. वह नशे के इतने आदि हो गए थे कि उन्होंने गांजा रोल करने के लिए एक लड़के को काम पर रखा था.
हनी सिंह का कमबैक
बादशाह के एक गाने में ' किसी का तो कमबैक ही नहीं हो रहा' लिरिक्स थे. ये हनी सिंह के लिए लिखे गए थे. करीब 7-8 साल गायब रहने के बाद रैपर ने काला स्टार से कमबैक किया. इस गाने के बाद हनी सिंह धूम मचा रहे हैं. मिलेनियर और मैनिएक से दोबारा इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा रहे हैं.