Honey Singh ने Badshah को कसा तंज, कहा- बस ऐसे ही लिरिक्स लिखवाने है तकदीर बन जाएगी
लंबे समय से बादशाह के साथ चले आ रहे मनमुटाव के बीच हनी सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट लाइमलाइट में बनी हुई है. दरअसल हनी सिंह ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसे देखकर फैंस का अंदाजा है कि वह सिंगर और रैपर बादशाह पर तंज कसने की कोशिश कर रहे हैं.

बादशाह और यो हनी सिंह का झगड़ा काफी समय से लाइमलाइट में बना हुआ है. अब एक बार फिर यो यो हनी सिंह ने बादशाह संग अपने मनमुटाव को सोशल मीडिया के जरिए हवा दी है. दरअसल हनी सिंह ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसे देखकर फैंस का अंदाजा है कि वह सिंगर और रैपर बादशाह पर तंज कसने की कोशिश कर रहे हैं.
सिंह की स्टोरी में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' 15 का प्रोमो नजर आ रहा है. प्रोमो वीडियो में बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल के साथ फ्रीस्टाइल रैपिंग स्किल दिखा रहे है. जिसमें बादशाह कहते नजर आ रहे हैं, 'दिल्ली का गोलगप्पा, मुंबई से भेलपूरी, चंडीगढ़ की लस्सी को गड्ड गड्ड पी जाते हैं.' इस वीडियो को शेयर करते हुए हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसे ही लिरिक्स लिखवाने है बस तकदीर बन जाएगी मेरी.' बादशाह ने अभी तक हालिया खुदाई पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आज, बादशाह और हनी सिंह बड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों म्यूजिक वर्ल्ड के सबसे बड़े आइकन हैं. यह जानना दिलचस्प है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रैप ग्रुप माफिया मुंडीर के ग्रुप के साथ की थी, जिसमें इक्का, लिल गोलू और रफ़्तार भी थे. इस ग्रुप ने 'खोल बोतल','बेगानी नार बुरी' और 'दिल्ली के दीवाने' समेत अन्य गाने गाए हैं. इस बैंड ने साल 2012 में आखिरी बार परफॉरमेंस किया था. जैसा की बादशाह खुद को माफिया मुंडीर ग्रुप का हिस्सा बताते हैं. वहीं हनी सिंह का कहना है कि बादशाह कभी माफिया मुंडीर ग्रुप का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि बादशाह एक बड़े ऑफिसर के बेटे हैं और उनके पिता ने हनी सिंह को इंग्लिश अल्बम के पैसे दिए थे.
कोलैब्रेशन के लिए कॉन्टैक्ट किया था
लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में, हनी सिंह ने शेयर किया कि कैसे रफ़्तार ने उनके खिलाफ बादशाह की तुलना में अधिक कंट्रोवर्सिअल ट्रैक जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वह रफ़्तार और उनके सिंगिंग स्किल का सम्मान करते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बादशाह के परिवार ने उनसे कोलैब्रेशन के लिए कॉन्टैक्ट किया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. एक पॉडकास्ट में बादशाह से हनी सिंह के हेल्थ के साथ स्ट्रगल के बारे में पूछा गया, जिस पर रैपर ने शेयर किया कि यह वास्तव में दुखद था कि उन्हें यह सब झेलना पड़ा.