कई बार फ्लाइट में पड़े दौरे, बिगड़ा मानसिक संतुलन! Fatima Sana Shaikh ने मिर्गी को बताया सामाजिक कलंक
फातिमा ने कहा कि उस समय वह अलग-अलग दवाओं और रसायनों के प्रभाव में थीं, और उनका शारीरिक और मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका था. उस मुश्किल समय में फातिमा एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रही थी.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख, जो जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नज़र आने वाली हैं, इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने मिर्गी (Epilepsy) जैसी गंभीर और लंबे समय तक चलने वाली बीमारी के साथ जीने के अपने अनुभव को बहुत ईमानदारी और साहस के साथ सबके सामने रखा.
फातिमा ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक भावनात्मक इंटरव्यू में बताया कि कैसे मिर्गी के दौरे उनके जीवन और करियर को अचानक ठहरा देने वाली स्थिति में ले आए थे. फातिमा ने एक बेहद दर्दनाक घटना को याद करते हुए बताया कि एक बार जब वह यूएस की यात्रा पर थीं, तब दुबई की फ्लाइट में उन्हें एक के बाद एक कई बार मिर्गी के दौरे पड़े. फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयरपोर्ट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दवाएं दीं, लेकिन दौरे थम नहीं रहे थे. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को दवाओं की खुराक बढ़ानी पड़ी, लेकिन तब भी राहत नहीं मिली.
मैं बिस्तर से उठ नहीं पाती थी
फातिमा ने कहा कि उस समय वह अलग-अलग दवाओं और रसायनों के प्रभाव में थीं, और उनका शारीरिक और मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका था. उस मुश्किल समय में फातिमा एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रही थी, लेकिन बीमारी ने उन्हें पूरी तरह से कमज़ोर और लाचार बना दिया. फातिमा ने कहा, 'मैं बिस्तर से उठ नहीं पाती थी. जब कोई कॉल आता था कि शूटिंग पर आ जाओ, तो मैं रोने लगती थी. मेरी भावनाएं बिखरी हुई थी. उस समय मुझे लगने लगा कि शायद यही मेरी जिंदगी की सच्चाई बन गई है. उन दिनों ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस बीमारी को स्वीकार करना सीख लिया.
बीमारियों से जुड़े कई सामाजिक कलंक
फातिमा ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मिर्गी सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि हजारों बच्चों और लोगों के लिए भी एक गंभीर चुनौती है. उन्होंने कहा, 'ऐसे बच्चे हैं जिन्हें दिन में कई बार दौरे पड़ते हैं. उनका जीवन पूरी तरह बाधित हो जाता है न तो उन्हें पढ़ाई में ज़रूरी सुविधाएं मिलती हैं और न ही सही इलाज. मैं सोचती हूं उन बच्चों के बारे में जिनके पास न तो पैसे हैं, न इलाज और न ही समझने वाला कोई.' फातिमा मानती हैं कि मिर्गी जैसी बीमारियों से जुड़े कई सामाजिक कलंक हैं. लोग इसे समझते नहीं हैं और मरीज़ों को नजरअंदाज़ या हाशिए पर रख देते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास कुछ फॉलोअर्स हैं, अगर मैं अपनी बात कहकर किसी की थोड़ी सी भी मदद कर सकती हूं, तो मैं इसे अपनी ज़िम्मेदारी समझती हूं.'
इस फिल्म में आएंगी नजर
अब जबकि फातिमा सना शेख ने अपनी बीमारी पर खुलकर बोलने का साहस दिखाया है, वहीं उनकी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फातिमा के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फज़ल, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता जैसे शानदार कलाकार भी हैं. प्रीतम ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है और फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.