जल्दी ठीक हो जाइए हीरो नंबर 1... अचानक घर पर बेहोश हुए गोविंदा, मुंबई अस्पताल में भर्ती; अब कैसी है तबियत- Health Update
बॉलीवुड के एनर्जी किंग गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. देर रात उन्हें घर पर चक्कर आने के बाद मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 61 साल के गोविंदा इस वक्त मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में हैं और उनके कई टेस्ट किए जा चुके हैं. यह घटना उस समय हुई जब उन्होंने एक दिन पहले ही धर्मेंद्र से अस्पताल में मुलाकात की थी. फैंस सोशल मीडिया पर #GetWellSoonGovinda ट्रेंड कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है. बॉलीवुड जगत में चिंता और दुआओं का माहौल है.;
मायानगरी मुंबई में देर रात अचानक हलचल मच गई जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 61 साल के गोविंदा, जो अपनी एनर्जी और स्माइल से लाखों दिलों पर राज करते हैं, अचानक घर पर बेहोश हो गए. परिवार वालों ने बिना देरी किए उन्हें जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया.
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई. सभी की निगाहें अब गोविंदा के हेल्थ अपडेट पर टिक गई हैं. बॉलीवुड में अपने जिंदादिल अंदाज के लिए मशहूर इस स्टार की तबीयत ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ?
देर रात अस्पताल में भर्ती
मंगलवार की रात करीब 1 बजे गोविंदा को अचानक चक्कर आने और हल्का बेहोशी जैसा महसूस हुआ. उनके करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया कि डॉक्टर से परामर्श के बाद दवाएं दी गईं, लेकिन हालत सामान्य न होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. फिलहाल वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं और कई टेस्ट किए जा चुके हैं.
जांच रिपोर्ट का इंतजार
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और न्यूरोलॉजिकल टेस्ट सहित कई जांचें की हैं. रिपोर्ट आने तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि “स्थिति नियंत्रण में” है और घबराने की जरूरत नहीं है.
धर्मेंद्र से मुलाकात के अगले ही दिन बिगड़ी तबीयत
दिलचस्प बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले ही गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे, जो इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गोविंदा को कार से उतरते हुए काफी भावुक देखा गया था. फैंस अब इस मुलाकात को भी उनकी तबीयत से जोड़कर देख रहे हैं.
फिल्मी दुनिया में चिंता की लहर
गोविंदा की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर से बॉलीवुड में चिंता की लहर फैल गई. कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की. उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने कहा कि गोविंदा हमेशा से एनर्जी और पॉजिटिविटी के प्रतीक रहे हैं, और वे जल्द ही फिर से मुस्कुराते नजर आएंगे.
धर्मेंद्र की तबीयत भी बनी चर्चा का विषय
उधर, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर भी फैंस चिंतित हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी बेटियां हेमा मालिनी और ईशा देओल ने बयान जारी कर कहा कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.
सुनीता आहूजा के बयान ने बढ़ाई चर्चा
इसी बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी सुर्खियों में रहीं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि “अगर अगला जन्म हुआ तो मैं गोविंदा से शादी नहीं करूंगी.” उनका कहना था कि स्टार की पत्नी होना आसान नहीं होता. यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, और अब जब गोविंदा अस्पताल में हैं, तो फैंस उनकी फैमिली पर भी नजर रखे हुए हैं.
फैंस ने सोशल मीडिया पर जताया प्यार
गोविंदा के फैंस ने ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #GetWellSoonGovinda ट्रेंड कर दिया है. हजारों लोगों ने लिखा कि “हमारा हीरो नंबर 1 जल्दी ठीक हो जाए.” डॉक्टरों के मुताबिक, चिंता की बात नहीं है और वह जल्द ही डिस्चार्ज हो सकते हैं. मगर इस घटना ने यह जरूर याद दिला दिया कि 90 के दशक के इस सुपरस्टार का नाम आज भी हर दिल में बसा है.