फ्लाइट में लड़की के कंधे पर सिर रखने पर घिरे Govinda, यूज़र्स बोले- 'डरावना नंबर-1'

इससे एक दिन पहले ही गोविंदा ने अपने नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वो एक कूड़ेदान के पास खड़े होकर पोज दे रहे थे. मूंछों, टक्सीडो और चश्मे में उनका लुक एकदम फिल्मी विलेन जैसा था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Jun 2025 1:50 PM IST

बॉलीवुड स्टार गोविंदा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका अजीबो-गरीब लुक और एक विवादित वीडियो है. शनिवार को गोविंदा को एक बिल्कुल नए और चौंकाने वाले अवतार में देखा गया उन्होंने मूंछें रखी थीं, टक्सीडो पहन रखा था और आंखों पर स्टाइलिश धूप का चश्मा लगाया हुआ था. उनका यह लुक किसी स्पाई थ्रिलर फिल्म के खलनायक जैसा लग रहा था. जहां उनके फैंस इस बदलाव को देखकर हैरान थे और सोच रहे थे कि आखिर गोविंदा ने ऐसा लुक क्यों अपनाया है, वहीं उसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसने सबको चौंका दिया. 

वीडियो कथित रूप से एक फ्लाइट के अंदर का है, जहां गोविंदा को एक छोटी लड़की के बगल में बैठे हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में गोविंदा उस बच्ची के कंधे पर अपना सिर टिका देते हैं, फिर उसके पास आकर सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और फिर कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हैं. बच्ची इस दौरान काफी असहज और परेशान नजर आती है.

फूटा यूजर्स का गुस्सा 

इस क्लिप को लेकर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो को 'डरावना', 'घिनौना' और 'अनकंफर्टेबल' बताया. एक यूज़र ने पूछा, 'ये क्या कर रहा है? ये बच्ची कौन है?.' दूसरे ने लिखा, 'इसकी बीवी सही ही बोलती है..' कई लोग कहने लगे, 'डरावना नंबर 2', 'हद कर दी आपने!', 'ये गोविंदा है भी या कोई और?.' कुछ यूज़र्स का कहना है कि ये शायद गोविंदा नहीं बल्कि उनका बॉडी डबल है और यह वीडियो शूटिंग का हिस्सा भी हो सकता है, क्योंकि संदर्भ अभी स्पष्ट नहीं है. 

फिल्मी विलेन जैसा लुक 

इससे एक दिन पहले ही गोविंदा ने अपने नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वो एक कूड़ेदान के पास खड़े होकर पोज दे रहे थे. मूंछों, टक्सीडो और चश्मे में उनका लुक एकदम फिल्मी विलेन जैसा था. कुछ लोगों ने इसे सराहा, जबकि कुछ ने सवाल उठाए कि क्या वो किसी नई फिल्म या वेब सीरीज में निगेटिव रोल निभा रहे हैं?. इस बीच गोविंदा की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में बनी हुई है. इस साल की शुरुआत में ऐसी अफवाहें थीं कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से उनके रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट का रुख किया है. हालांकि, सुनीता ने बाद में इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि "हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है। ये सब अफवाहें हैं.'

Similar News