बहुत दर्द होता है... Trigeminal Neuralgia और Brain Aneurysm जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं Salman Khan
सलमान खान के इस खुलासे ने यह साबित कर दिया कि जितना चमकता हुआ दिखता है, उसके पीछे उतना ही संघर्ष भी होता है। उन्होंने न सिर्फ अपने स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात की, बल्कि यह भी दिखाया कि जज़्बा और मेहनत से कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन में बतौर पहले मेहमान जबरदस्त वापसी की. शो में उनकी उपस्थिति को लेकर पहले कुछ अफवाहें चल रही थीं कि वह बीमार हैं और शायद कमजोर भी दिखेंगे, लेकिन जब वह मंच पर आए, तो बेहद फिट और एनर्जेटिक नज़र आए. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वह वास्तव में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और फिर भी लगातार काम कर रहे हैं.
शो के दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने जब सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में एक गहरी बात कह दी. उन्होंने बताया कि वे 59 साल की उम्र में भी कठिन मेहनत कर रहे हैं, और अब वो वक्त नहीं है कि अगर सब कुछ किसी और को चला गया तो फिर से सब कुछ शुरू किया जा सके.
चेहरे पर होता है तेज दर्द
सलमान ने कहा, 'हम हर दिन हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट चुकी हैं. ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की एक गंभीर बीमारी है, जिससे चेहरे में बहुत तेज़ दर्द होता है. ब्रेन में एक धमनीविस्फार (aneurysm) है, जिसका इलाज चल रहा है. साथ ही एक और दिक्कत है – AV मलफॉर्मेशन (AVM)। फिर भी, मैं हर दिन सेट पर खड़ा रहता हूं, शूटिंग करता हूं, और अपना काम करता हूं.' उन्होंने आगे मज़ाक में कहा, 'अब अगर कोई ‘पत्नी’ मूड में नहीं रही और सब कुछ ले गई, तो मेरे पास दोबारा सब शुरू करने की ताकत नहीं है. ये सब अगर छोटी उम्र में होता, तो एक बार फिर मेहनत कर लेता, लेकिन अब तो बस चल रहे हैं.'
क्या है सलमान की बीमारियां
बता दें कि सलमान एक नहीं बल्कि तीन बीमारियों से लड़ रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की यह एक बहुत ही दर्दनाक बीमारी है, जिसमें चेहरे की नसों में अचानक झटके जैसा तेज़ दर्द होता है. यह इतना तकलीफदेह होता है कि इसे 'सुसाइड डिजीज' भी कहा जाता है, क्योंकि कुछ मरीज असहनीय दर्द के कारण डिप्रेशन में चले जाते हैं. यह दर्द जबड़े, आंखों या गाल में हो सकता है, और कभी-कभी ब्रश करने या हवा लगने से भी शुरू हो सकता है. दूसरी है ब्रेन एनेयूरिज्म यह मस्तिष्क की नस में एक फूला हुआ हिस्सा होता है, जैसे एक गुब्बारा..अगर यह फट जाए तो मस्तिष्क में खून बहने लगता है, जिसे ब्रेन हेमरेज कहा जाता है, यह जानलेवा हो सकता है. तीसरी है AV मलफॉर्मेशन यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी की नसें उलझ जाती हैं. इसमें खून ठीक से नहीं बहता और अचानक खून बहने की संभावना बढ़ जाती है. यह जन्म से हो सकता है और लक्षण तब तक नहीं दिखते जब तक यह फट न जाए.
खाली बैठना पसंद नहीं
सलमान ने साफ तौर पर कहा कि वह इन सब गंभीर बीमारियों के बावजूद काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपने काम से प्यार है और वह खाली बैठना पसंद नहीं करते. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने जितनी मेहनत से अपनी जगह बनाई है, उसे ऐसे ही खो देना उन्हें मंजूर नहीं. उनकी बातें सुनकर कपिल शर्मा और दर्शक काफी भावुक हो गए, सलमान की ईमानदारी, उनका संघर्ष और उनका मेहनती रवैया हर किसी को छू गया.