Begin typing your search...

योग दिवस पर स्टारडम भारी पड़ा? Nushrratt Bharuccha को जूते उतरवाने के लिए लेनी पड़ी मदद, अब हो रही ट्रोल

अब सवाल यह भी उठता है कि क्या नुसरत भरूचा वाकई किसी दिखावे में थी या फिर यह महज़ एक असहज स्थिति थी? हो सकता है कि उनके जूते इतने टाइट या फिटेड हों कि झुकने में दिक्कत हो रही हो.

योग दिवस पर स्टारडम भारी पड़ा? Nushrratt Bharuccha को जूते उतरवाने के लिए लेनी पड़ी मदद, अब हो रही ट्रोल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Jun 2025 12:07 PM

21 जून को पूरे वर्ल्ड में 11वां इंटरनेशनल योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. भारत से लेकर अमेरिका तक, पार्कों से लेकर फेमस प्लेस तक, और आम जनता से लेकर सिलेब्स तक हर कोई योग के रंग में रंगा नजर आया. सोशल मीडिया पर दिन भर योग करते हुए लोगों की तस्वीरें और वीडियो की भरमार रही.

बॉलीवुड से भी कई सितारों ने इस मौके पर हिस्सा लिया और योग को लेकर अपनी कमिटमेंट जाहिर की. अनुपम खेर ने तो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर हजारों लोगों के साथ योग किया, तो वहीं शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर जैसे नामी चेहरे भी इस दिन योगा सेशन में शरीक हुए. लेकिन इन सब के बीच चर्चा का केंद्र बनीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और वजह बनी एक छोटी सी लेकिन सोशल मीडिया पर भारी पड़ी.

क्यों ट्रोल हो रही नुसरत भरूचा

दरअसल, नुसरत भरूचा भी एक योगा ईवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी. उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस और उसी टोन के जूते पहने हुए थे. जैसे ही अन्य कंटेस्टेंट योगा मैट पर बैठने लगे, नुसरत भी अपने जूते उतारने लगी. लेकिन यहां हुआ कुछ ऐसा जिसने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया. वीडियो में देखा गया कि नुसरत के जूते उतारने में एक नहीं बल्कि दो लड़कियां उनकी मदद कर रही थी. एक युवती घुटनों के बल बैठकर उनके जूतों के फीते खोल रही थी, जबकि दूसरी ने उनका हाथ थाम रखा था ताकि वे बैलेंस बनाए रख सकें. यह सीन कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मैडम खुद जूते नहीं उतर सकती

जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर पहुंचा, रिएक्शन की बाढ़ आ गई, कई लोगों ने नुसरत पर तंज कसते हुए कहा, 'मैडम अगर अपने जूते खुद नहीं उतार सकतीं, तो फिर योग कैसे करेंगी?.' योग तो सेल्फ कंट्रोल और सादगी सिखाता है, ये क्या सेवा भाव दिखाया गया?.' कुछ यूज़र्स ने तो उनकी इस हरकत को 'घमंड' और 'स्टारडम' का दिखावा” भी बताया. आलोचनाओं में कहा गया कि योग जैसे साधना-प्रधान मौके पर भी अगर सेलिब्रिटीज़ को मदद चाहिए, तो फिर उनका उद्देश्य सिर्फ दिखावा है, न कि योग की आत्मा को समझना.

फिजिकल कंडीशन

अब सवाल यह भी उठता है कि क्या नुसरत भरूचा वाकई किसी दिखावे में थी या फिर यह महज़ एक असहज स्थिति थी? हो सकता है कि उनके जूते इतने टाइट या फिटेड हों कि झुकने में दिक्कत हो रही हो. यह भी संभव है कि किसी फिजिकल कंडीशन की वजह से झुकना उस वक्त आसान न रहा हो. सच तो यह है कि इस वीडियो का पूरा संदर्भ अभी सामने नहीं आया है और खुद नुसरत ने भी अब तक इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

bollywood
अगला लेख