Tere Naam के राधे से क्या है डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का कनेक्शन? सालों बाद Salman Khan ने किया खुलासा
2003 में रिलीज़ हुई फिल्म 'तेरे नाम' सलमान खान के करियर की एक बेहद अहम फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में उन्होंने एक जुनूनी प्रेमी राधे का किरदार निभाया था. हाल ही में सलमान ने खुलासा किया है कि आखिर उनके तेरे नाम में मशहूर हेयर स्टाईल का डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से क्या कनेक्शन है.

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीज़न की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही, और इस धमाकेदार ओपनिंग की खास वजह थे शो के पहले गेस्ट बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान ख़ान. जैसे ही सलमान शो पर पहुंचे, स्टूडियो में मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सलमान की मौजूदगी ने शो में चार चांद लगा दिए, और उन्होंने अपनी हाजिरजवाबी, चुटीले जवाबों और यादगार किस्सों से सभी को गुदगुदा दिया.
शो के दौरान कपिल शर्मा के साथ बातचीत में सलमान खान ने अपने करियर के कई मजेदार और अनसुने किस्से शेयर किए. इसी बातचीत में उन्होंने फिल्म 'तेरे नाम' से जुड़े एक दिलचस्प राज़ का भी खुलासा किया, जो अब तक बहुत कम लोगों को ही पता था. सलमान ने बताया कि फिल्म में उनके पॉपुलर लंबे बालों वाला लुक दरअसल किसी फिल्मी हीरो से नहीं, बल्कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था.
कलाम साहब से इंस्पायर्ड था
सलमान ने हंसते हुए कहा, 'ये 'तेरे नाम' का जो लुक है, वो असल में अब्दुल कलाम साहब से इंस्पायर्ड था. मेरे हेयर स्टाइलिस्ट ने ही मुझे ये बात बताई थी.' उन्होंने आगे कहा कि लंबे बालों वाला लुक उन्हें हमेशा छोटे शहरों के हीरो जैसा लगता था. उन्होंने 90 के दशक के सुपरहिट एक्टर राहुल रॉय का भी ज़िक्र किया और कहा, 'आशिकी के टाइम पर राहुल रॉय ने भी लंबे बाल रखे थे. पुराने ज़माने में ज्यादातर हीरो लंबे बाल रखते थे, और वहीं से मुझे ये इंस्पिरेशन मिली थी.'
दर्शकों को कर दिया था इमोशनल
2003 में रिलीज़ हुई फिल्म 'तेरे नाम' सलमान खान के करियर की एक बेहद अहम फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में उन्होंने एक जुनूनी प्रेमी राधे का किरदार निभाया था, जिसकी प्रेम कहानी और दर्दभरे अंदाज़ ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था. फिल्म के निर्देशन की कमान दिवंगत सतीश कौशिक ने संभाली थी, और यह फिल्म तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म 'सेतु' (1999) की हिंदी रीमेक थी.
भूमिका चावला का डेब्यू
'तेरे नाम' से ही एक्ट्रेस भूमिका चावला ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म को खूब सराहा गया, लेकिन इसमें महिला किरदार निर्जरा के प्रति नायक राधे के आक्रामक और कभी-कभी असंवेदनशील व्यवहार की आलोचना भी की गई. बावजूद इसके, फिल्म का म्यूजिक, डायलॉग और सलमान की एक्टिंग आज भी दर्शकों के दिलों में ताज़ा है.