Sitaare Zameen Par: Aamir Khan ने अपने बेटे ज़ुनैद और अपनी बेटी को इस फ़िल्म में क्यो नहीं लिया? KRK का सवाल
KRK ने अपने रिव्यू का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'फिल्म #सितारेजमीनपर इस दशक की सबसे वाहियात फिल्म है. यह इंटरवल और बीमार फिल्म #सितारेजमीनपर पूरी तरह से बर्दाश्त न करने वाली है.

कमाल राशिद खान, जिन्हें केआरके (KRK) के नाम से भी जाना जाता है, वह एक्टर, फिल्म मेकर, राइटर और फिल्म क्रिटिक हैं. केआरके अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. केआरके अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर फिल्म रिव्यू और टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहते हैं, जो अक्सर विवाद का कारण बनती हैं. अब उन्होंने आमिर खान स्टारर हालिया रिलीज 'सितारें ज़मीन पर' को लेकर अपना रिव्यू पेश किया है कि आखिर उनकी नजर में फिल्म कैसी है.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर रिव्यू वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टिंगू भाई (आमिर खान) की फिल्म 'सितारें ज़मीन पर' मेरा रिव्यू.' केआरके ने 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म को बहुत निगेटिन रिव्यू दिया है. उनके X पोस्ट्स के अनुसार, उन्होंने फिल्म को इस दशक की सबसे वाहियात और पूरी तरह असहनीय बताया, इसे ज़ीरो स्टार दिए और कहा कि यह समय और पैसे की बर्बादी है. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि आमिर खान को ऐसी फिल्म बनाने के लिए शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए, और यह फिल्म दर्शकों को परेशान करने के लिए बनाई गई है.
टिंगू के चेहरे पर आ थू
KRK ने अपने रिव्यू का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'फिल्म #सितारेजमीनपर इस दशक की सबसे वाहियात फिल्म है. मेरे पास शब्दों में बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं कि यह कितनी खराब है. मैं इस बकवास को ज़ीरो देता हूं, टिंगू के चेहरे पर आ थू. उसे इस फिल्म को बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए.' उन्होंने ये भी कहा, 'आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर में अपने बेटे और बेटी को क्यों नहीं लिया!.'
यह फिल्म पैसे की बर्बादी है
यह इंटरवल और बीमार फिल्म #सितारेजमीनपर पूरी तरह से बर्दाश्त न करने वाली है. यह समय और पैसे की बर्बादी है, टिंगू ने लोगों को प्रताड़ित करने के लिए यह फिल्म बनाई है. यह फिल्म इस बात का सबूत है कि टिंगू का दिमाग साढे चुका है... आ थू!.' एक फिल्म अच्छी या बुरी हो सकती है. लेकिन कोई #SitaareZameenPar जैसी फिल्म बनाने का फैसला कैसे कर सकता है? टिंगू खान को शर्म आनी चाहिए बॉलीवुड का नाम बदनाम करने के लिए!.'