मैं और मेरी पत्नी अलग होने का... 70 की उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग डेटिंग की अफवाहों पर बोले Govind Namdev

नामदेव के मुताबिक, शिवांगी ने उनसे कहा कि कंटेंट सबसे ज़रूरी है. मैं सहमत हुआ, लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि वो सोशल मीडिया पर इसे इस तरह टैग कर देगी कि लोग हमें कपल समझने लगें.;

( Image Source:  Instagram : shivangi2324 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव, जो अपनी दमदार एक्टिंग और गंभीर किरदारों के लिए बॉलीवुड में पहचाने जाते हैं. हाल ही में एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गए. इंटरनेट पर उनकी और एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच कोई खास रिश्ता है. लेकिन अब एक्टर ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए पूरी सच्चाई सामने रखी है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गोविंद नामदेव ने बताया कि वायरल तस्वीर का रोमांस से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह सब उनकी आने वाली फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' की प्रमोशनल रणनीति का हिस्सा था. 

उन्होंने कहा, 'फिल्म की मार्केटिंग के दौरान निर्देशक, निर्माता और शिवांगी के साथ हमने डिस्कस किया कि प्रमोशन के लिए कुछ अलग किया जाए. हमने साथ में वर्कआउट किया, शूटिंग के दौरान कुछ फोटोज ली और हां, केमिस्ट्री दिखाने की बात हुई थी. नामदेव के मुताबिक, शिवांगी वर्मा ने ही सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक जोड़ी वाली इमेज बनाने पर जोर दिया और उसने फोटो को उसी तरह से पोस्ट कर दिया. 

प्रमोशनल एक्ट को गलत समझा गया 

नामदेव के मुताबिक, शिवांगी ने उनसे कहा कि कंटेंट सबसे ज़रूरी है. मैं सहमत हुआ, लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि वो सोशल मीडिया पर इसे इस तरह टैग कर देगी कि लोग हमें कपल समझने लगें. जब लोगों की गलत प्रतिक्रिया आने लगी तब मुझे ज्यादा बुरा लगा और मैंने शिवांगी से बात करना ही बंद कर दिया.  इस प्रमोशनल एक्ट ने जब अफवाहों की शक्ल ले ली, तब गोविंद नामदेव को यह सब परेशान करने लगा. उन्होंने साफ कहा, 'मैं अनावश्यक ड्रामा में पड़ना नहीं चाहता था. जब लोगों ने हमारे रिश्ते को लेकर बातें बनानी शुरू कर दीं, तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. इसलिए मैंने उससे दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी. 

मैं और मेरी पत्नी अलग हो रहे हैं 

इस अफवाह ने सिर्फ उनके प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित किया. एक्टर ने कहा, 'कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मेरी शादी टूट रही है, मैं और मेरी पत्नी सुधा अलग हो रहे हैं. ये सब सुनकर दुख हुआ, लेकिन मैंने तब भी कोई सफाई नहीं दी. मैं किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहता. जो सच्चाई है, वो सबको नज़र आ जाती है. 70 साल के गोविंद नामदेव से जब यह पूछा गया कि क्या वह अब भी रोमांटिक भूमिकाएं निभाने को तैयार हैं, तो उन्होंने बिना हिचक कहा, 'अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो और कहानी के हिसाब से रोमांटिक जोड़ी की ज़रूरत हो, चाहे वो उम्र में बड़ी हो या छोटी, मैं बिलकुल तैयार हूं.'  गोविंद नामदेव को बॉलीवुड में गंभीर और ग्रे शेड्स वाले किरदारों के लिए जाना जाता है. वह 'शूल', 'बैंडिट क्वीन', 'सत्या', 'सरफरोश', और कई अन्य फिल्मों में उनके किरदार आज भी दर्शकों के ज़ेहन में बसे हैं 

Similar News