इनको अच्छा एडवाइजर दो....Khesarilal Yadav के वायरल बयान पर बोली Rani Chatterjee, बोली- बीवी बना लो या बहन
एक समय था जब रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव बहुत अच्छे दोस्त और शानदार को-स्टार थे. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया और फैंस को खूब एंटरटेन किया. लेकिन अब रानी अपने को-एक्टर और पॉलिटिशियन पर भड़कती नजर आईं है.;
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) हमेशा अपनी बेबाक और सीधी-सादी बातों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो जो मन में आता है, बिना डरे बोल देती हैं. अब एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं, क्योंकि उन्होंने मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के एक बयान पर जोरदार तरीके से रिएक्शन दिया है. रानी ने खेसारी को खरी-खोटी सुनाते हुए उनके बयान को पूरी तरह बकवास और विक्टिम कार्ड खेलना बताया है.
दरअसल, खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में बिहार की सुरक्षा और रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं अपनी पत्नी से घर में तो बहुत प्यार करता हूं, लेकिन जब बाहर निकलता हूं तो एक भाई की तरह निकलता हूं. मकसद सिर्फ इतना होता है कि किसी बहन की सुरक्षा करनी है.' ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. लोग इसे सुनकर हंस रहे हैं और तरह-तरह के मजेदार मीम्स बना रहे हैं. कई लोग इसे अजीब और समझ से बाहर बता रहे हैं.
खेसारी के बयान पर भड़की रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ने बिल्कुल चुप नहीं बैठीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खेसारी का यही वीडियो दोबारा शेयर किया और उस पर तीखा कमेंट लिखा. रानी ने लिखा, 'मतलब पति बनकर आप किसी की सुरक्षा नहीं कर सकते क्या? ये क्या बकवास बातें हैं! हे भगवान, ये सब क्या-क्या सुनना पड़ रहा है. खेसारी जी, कितनी ज्यादा बकवास कर रहे हो आप. किसी को तो अच्छा सा सलाहकार दे दो, जो आपको सिखा दे कि इंटरव्यू में क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं.' रानी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा, 'ये खेसारी हमेशा विक्टिम कार्ड खेलते रहते हैं, जैसे वो हमेशा शिकार बने रहना चाहते हैं.'
'बहन को पत्नी...'
दिलचस्प बात ये है कि रानी चटर्जी से पहले भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने भी खेसारी लाल यादव के इसी बयान पर तंज कसा था. पवन सिंह ने मीडिया वालों के सामने कहा था, 'खेसारी लाल यादव की तो कोई गारंटी ही नहीं है. कभी अपनी पत्नी को बहन बना लेते हैं, तो कभी बहन को पत्नी बना लेते हैं पता नहीं कब क्या हो जाए!.'
साथ कर चुके हैं काम
एक समय था जब रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव बहुत अच्छे दोस्त और शानदार को-स्टार थे. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया और फैंस को खूब एंटरटेन किया. लेकिन कुछ सालों से दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं. दोनों अब स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आते. पहले भी रानी ने खेसारी और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का जिम में वर्कआउट वाला वीडियो देखकर मजेदार तरीके से रोस्ट किया था. रानी ने कहा था, 'ऐसे जिम कौन करता है भाई? जिम तो हर कोई जाता है, लेकिन ऐसा वर्कआउट तो आज तक किसी ने नहीं देखा!.'
रानी का वर्क फ्रंट
वैसे, काम के मोर्चे पर रानी चटर्जी इन दिनों पूरी तरह व्यस्त हैं. वो अपनी नई फिल्मों की शूटिंग में लगी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने 'यूपी वाली बिहार वाली' नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू की है. फिल्म के सेट से उन्होंने पूजा-पाठ करते हुए प्यारी-प्यारी वीडियोज भी अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. फैंस को उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.