Begin typing your search...

Rashmika Mandanna ने कर दिया खुलेआम प्यार का इजहार, कहा- शादी करूंगी तो Vijay Deverakonda से

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका और विजय की शादी फरवरी 2026 में हो सकती है, और वो भी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में. कई सूत्रों ने बताया कि शादी की तारीख 26 फरवरी 2026 फिक्स की गई है.

Rashmika Mandanna ने कर दिया खुलेआम प्यार का इजहार, कहा- शादी करूंगी तो Vijay Deverakonda से
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Nov 2025 11:43 AM IST

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और चर्चित जोड़ी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को इतनी पसंद आती है कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते हैं. हाल ही में उनकी एंगेजमेंट की खबरें आईं, और अब तो शादी की तारीख तक की अफवाहें जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि ये प्यारा कपल 26 फरवरी 2026 को शादी के बंधन में बंध सकता है. ये सब तब और मजेदार हो गया जब रश्मिका ने अपनी आने वाली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में कुछ ऐसा कहा, जिससे फैंस का दिल खुश हो गया. अब तो लगता है कि दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार में बदल चुका है, और जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है.

रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को प्रमोट कर रही हैं. इसी दौरान 'ऑनेस्ट टाउनहॉल' नाम के एक कैंपस इवेंट में उनसे पूछा गया कि वो अपने लाइफ पार्टनर में क्या क्वालिटीज़ ढूंढती हैं?. रश्मिका ने बहुत ही प्यारा और दिल छू लेने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा इंसान चाहिए जो मुझे गहराई से समझे. जो जिंदगी को अपने तरीके से देख सके और हर मुश्किल स्थिति को समझने की कोशिश करे. वो सच्चा हो, ईमानदार हो और मेरे साथ हर अच्छे-बुरे वक्त में खड़ा रहे. अगर कल मेरे खिलाफ कोई जंग छिड़ जाए, तो वो मेरे साथ लड़े या मेरे लिए लड़े. मैं भी उसके लिए वैसा ही करूंगी. उसके लिए तो मैं गोली भी खा लूंगी. यही मेरा प्यार का असली पैमाना है.'

दिल की बात आ गई जुबां पर

इसके बाद इवेंट में मजेदार गेम खेला गया. रश्मिका से पूछा गया कि जिन एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया है, उनमें से किसे वो 'किल', 'मैरी' और 'डेट' करेंगी. रश्मिका हंसते हुए बोलीं, 'मैं डेट करूंगी नारुतो को (वो एनिमे कैरेक्टर जो उन्हें बहुत पसंद है) और शादी करूंगी विजय देवरकोंडा से!' ये सुनते ही पूरा हॉल तालियों और चीयर्स से गूंज उठा. फैंस को लगा कि ये रिश्ते की पब्लिक कन्फर्मेशन है. रश्मिका का ये मजाकिया लेकिन प्यारा जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग कहने लगे कि अब शादी पक्की है!.'

क्या फरवरी 2026 में होगी ग्रैंड शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका और विजय की शादी फरवरी 2026 में हो सकती है, और वो भी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में. कई सूत्रों ने बताया कि शादी की तारीख 26 फरवरी 2026 फिक्स की गई है. ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जो बहुत शाही और ग्रैंड तरीके से होगी. उदयपुर के किसी लग्जरी पैलेस या लेकसाइड रिसॉर्ट में सात फेरे लिए जाएंगे. साउथ इंडियन और राजस्थानी रीति-रिवाजों का मिक्स देखने को मिलेगा.

120 गेस्ट होंगे शामिल

हाल ही में रश्मिका खुद उदयपुर गईं और वहां कई वेन्यूज देखी. उन्होंने तीन दिन तक शहर घूमा, पैलेस रिसॉर्ट्स और झील किनारे प्रॉपर्टीज चेक की. सूत्रों का कहना है कि रश्मिका शादी को बहुत स्पेशल बनाना चाहती हैं, इसलिए खुद सब कुछ देख रही हैं. विजय की टीम ने भी कन्फर्म किया है कि दोनों अगले साल शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन अभी तक कोई जगह बुक नहीं हुई है. शादी में सिर्फ करीबी फैमिली और फ्रेंड्स को बुलाया जाएगा, करीब 120 गेस्ट.

डेटिंग और एंगेजमेंट की अफवाहें कब से?

रश्मिका और विजय की लव स्टोरी 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गीता गोविंदम' से शुरू हुई. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि ऑफ-स्क्रीन भी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी. फिर 2019 में 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया. तब से दोनों को अक्सर साथ घूमते, छुट्टियां मनाते देखा जाता रहा है. इस साल अक्टूबर में खबर आई कि 3 अक्टूबर 2025 को विजय के हैदराबाद वाले घर पर प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने सगाई कर ली. सिर्फ फैमिली और कुछ करीबी दोस्त थे. विजय की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को ये कन्फर्म भी किया.

दोनों का वर्क फ्रंट

फिलहाल दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. रश्मिका की 'द गर्लफ्रेंड' 7 नवंबर 2025 को रिलीज हो चुकी है, और विजय की आने वाली फिल्मों का भी इंतजार है. फैंस को इस शाही शादी का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट आएगी. ये जोड़ी सच में बनी है एक-दूसरे के लिए!.

bollywood
अगला लेख