हकलाने की समस्या से लेकर 200 रुपये की फीस तक, बेहद दिलचस्प है Allu Arjun से जुड़ी ये खास बातें
लीड एक्टर के रूप में उनके करियर की शुरुआत 2003 में के. राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 'गंगोत्री' से हुई. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जो कमर्शियल रूप से सफल रही, जिसने उनके करियर की एक मजबूत शुरुआत की.;
पैनइंडिया स्टार अल्लू अर्जुन जिनकी दुनिया फैंस हैं आज वह अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. करोड़ों की तादाद में उनके चाहने वालों उन्हें उनपर अपने प्यार की बरसात के साथ बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. 8 अप्रैल, 1982 को चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में एक ऐसे परिवार में जन्में अल्लू एक एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे और लीजेंड कॉमेडियन एक्टर अल्लू रामलिंगैया के पोते हैं.
अल्लू अर्जुन एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं चाचा समेत उनके कजिन तक बड़े स्टार हैं. जिसमें चिरंजीवी और रामचरण शामिल हैं. हालांकि उनसे जुड़े कई छुपे अननोन फैक्ट्स फैक्ट्स मौजूद हैं जो शायद ही उनके फैंस जानते हो. हां, अगर आप नहीं जानते हैं तो इस बर्थडे जानिए जुड़ी खास बातें.
3 साल की उम्र पहली फिल्म
सबसे पहले शुरुआत करते हैं उनकी एक्टिंग करियर से जो उन्होंने 3 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी. उन्होंने 1985 में आई अपने पिता अल्लू अर्जुन द्वारा बनाई फिल्म में 'विजेता' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. इस फिल्म एक्टर के चाचा और दिग्गज स्टार चिरंजीवी लीड रोल में नजर आए थे. कुछ साल बाद, 2001 में, उन्होंने डैडी में एक डांसर के रूप में कैमियो किया.
लुक के लिए हुए ट्रोल
हालांकि, लीड एक्टर के रूप में उनके करियर की शुरुआत 2003 में के. राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 'गंगोत्री' से हुई. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जो कमर्शियल रूप से सफल रही, जिसने उनके करियर की एक मजबूत शुरुआत की. अपने लुक के लिए आलोचना का सामना करने के बावजूद, उन्होंने फीडबैक को पॉजिटिव रूप से लिया. वह इस फिल्म महज 20 साल के थे और उनके पतलेपन को देखते हुए लोगों ने उन्हें एवरेज एक्टर कहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी स्क्रीन प्रजेंस में काफी सुधार किया.
हकलाने की समस्या
अल्लू अर्जुन को बचपन में हकलाने की समस्या थी, जिसे दूर करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. लेकिन अपने हार्ड वर्क के बदौलत उन्होंने हकलाने की समस्या पर काबू पा लिया. अब उनकी बातें और डायलॉग सुनकर कभी कोई अंदाजा भी नहीं ला सकता कि पैनस्टार कभी बोलने में भी अटकते थे.
ब्लॉकबस्टर रही 'आर्या'
अपनी फिल्म से आलोचनाओं के बाद अल्लू ने खुद पर जमकर काम किया और साल 2004 में उनके करियर ऐसा मोड़ आया जिसने उन्हें स्टारडम के शिखर पर पहुंचाया. सुकुमार द्वारा निर्देशित 'आर्या' आई जिसमें उनके साथ लीड रोल में अनु मेहता नजर आईं. यह फिल्म उनके करियर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म ने उन्हें नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड दिलाया. कभी लुक्स के लिए ट्रोल होने वाले फैंस के दिल पर अल्लू अर्जुन छा गए.
Image From IMDB
पहली कमाई पहला प्रोफेशन
'पुष्पा' जैसी फिल्मों के लिए 400 करोड़ की फीस लेने वाले अल्लू ने की पहली कमाई 200 रुपये थी. उन्हें यह फिल्म 'डैडी' में कैमियों के लिए मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली कमाई 3500 रुपये एक एनिमेटर के तौर पर काम करके कमाए थे. बता दें कि अल्लू को एनीमेशन में बेहद दिलचस्पी रही है. अगर वह एक्टर न होते तो एनीमेशन में अपना करियर बनाते.
माइकल जैक्सन से सीखा डांस
वैसे तो अल्लू अर्जुन अपने डांस स्किल के लिए के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने काफी हद तक खुद ही डांस सीखा है. उन्होंने किसी कोरियोग्राफर से ट्रेनिंग लेने से बेहतर खुद पर डिपेंड रहना तय किया. 'रामुलु रामुला' जैसे बेस्ट डांस गानों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले अल्लू ने माइकल जैक्सन के वीडियो देखकर और लगातार प्रैक्टिस करके अपने डांसिंग टैलेंट को निखारा है.
स्नेहा के नाम का टैटू
साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी रचाने वाले अल्लू ऑफ स्क्रीन भी बेहद रोमांटिक हैं. उन्होंने अपनी चेस्ट पर अपनी पत्नी स्नेहा के नाम का टैटू गुदवाया है. लेकिन ये टैटू बहुत ही मुश्किल से उनके फैंस को देखने को मिलता है. इस टैटू को वह हमेशा प्राइवेट ही रखते है हालांकि कभी कोई उनसे दिखाने के मांग करें तो वह दिखा देते हैं.
पढ़ाई में नहीं लगा मन
अब बात करें उनकी एजुकेशन की तो उन्होंने उन्होंने चेन्नई के सेंट पैट्रिक से अपनी स्कूलिंग पूरी की है. हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से बीबीए की डिग्री हासिल की. हालांकि उन्होंने हमेशा खुद को पढ़ाई के मामले में एवरेज स्टूडेंट बताया क्योंकि उनका मन जिमनास्टिक और मार्शल आर्ट जैसी एक्टिविटी में लगता. जिसका असर उनकी एक्शन फिल्मों में देखने को मिलता है.
चलाते हैं अपनी आर्मी
वह अपनी टीम के साथ मिलकर 'AAA' (अल्लू अर्जुन आर्मी) नाम की एक छोटी-सी पहल चलाते हैं, जिसमें ब्लड डोनेट और आपदा राहत जैसे कार्यों का चुपचाप सपोर्ट किया जाता है. कई मशहूर हस्तियों की तरह, वह इन प्रयासों का प्रमोट करने से बचते हैं. उन्हें केरला में आई बाढ़ के दौरान सीएम राहत कोष में 25 लाख और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के सीएम राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की डोनेशन शामिल हैं.