अपना 'राम' ढूंढो फिर शादी करो....Upasana Kamineni ने शेयर की दिल की बात, महिलाएं सोच समझकर लें शादी का फैसला

उपासना का यह पोस्ट उन लाखों महिलाओं के लिए एक मजबूत मैसेज दिया है जो अपने लिए सही फैसले लेना चाहती हैं, लेकिन सामाजिक दबाव या डर के कारण पीछे हट जाती हैं. उनका यह कहना कि 'सम्मान से शादी करो, मजबूरी से नहीं.;

( Image Source:  Instagram : upasanakaminenikonidela )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला न सिर्फ एक कामयाब बिजनेसवुमन हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल और थॉट प्रोवोकिंग नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं की स्थिति, शादी को लेकर समाज की सोच और मानसिकता में बदलाव की ज़रूरत पर बात की है.

उपासना ने अपने नोट की शुरुआत यह स्वीकार करते हुए की कि वे एक प्रिलेज़ड परिवार से आती हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस विशेषाधिकार का मतलब यह नहीं कि हर महिला के पास अपने फैसले खुद लेने की आज़ादी है. खासकर शहरी इलाकों में भी कई महिलाएं ऐसी शादी में फंसी हुई हैं, जो उनकी खुशी और आज़ादी छीन लेती है.

शादी अब ज़रूरत नहीं, एक विकल्प है

उपासना ने हार्वर्ड की एक क्लास का ज़िक्र किया, जहां उन्होंने प्रोफेसर डेबोरा स्पार के साथ यह चर्चा की कि आज की महिलाएं शादी क्यों करती हैं, जब उनके पास इकनोमिक सेल्फ-रिलायंस और जीवन जीने की फ्रीडम है. उन्होंने लिखा, 'अब महिलाएं एकनॉमिकली रूप से सेल्फ-डिपेंड हैं. कई बार वे पुरुषों से भी ज़्यादा कामयाब होती हैं. वे अपने बच्चों को अपनी शर्तों पर पाल रही हैं. आज किसी महिला को शादी सिर्फ इसलिए नहीं करनी चाहिए कि वह अकेली है या उसे किसी सहारे की ज़रूरत है. अब यह जरूरी हो गया है कि शादी में आपको वह साथी मिले जो आपको सम्मान दे, बराबरी से देखे और आपकी ताकत को पहचाने.' उपासना ने यह भी स्वीकार किया कि यह कहना जितना आसान लगता है, असल में करना उतना ही मुश्किल है. लेकिन हमें महिलाओं को ऐसे फैसले लेने के लिए स्ट्रांग और इंस्पायर्ड करना चाहिए.

'डर से नहीं, ताकत से शादी करें'

अपने पोस्ट में उपासना ने एक और बेहद अहम बात कही कि, हमें महिलाओं को डर के कारण नहीं, बल्कि अपनी ताकत और समझदारी से शादी करने के लिए इंस्पायर्ड करना चाहिए. अब शादी पैसे, शोहरत या समाज के दबाव के लिए नहीं होनी चाहिए। अगर ज़रूरत पड़े, तो सही पार्टनर के साथ मिलकर ये सब कुछ हासिल किया जा सकता है.' उपासना का मानना है कि एक स्वस्थ घर, एक मजबूत भारत की नींव है. अगर घर में सम्मान, बराबरी और समझदारी हो, तो समाज अपने आप बेहतर होता है.

लड़कियों को समय सीमा में मत बांधिए

उपासना ने अपनी पोस्ट में समाज से यह भी अपील की कि लड़कियों पर समय की बंदिशें न लगाई जाएं। उन्हें शादी, करियर या मां बनने के लिए उम्र की सीमाओं में न बांधे। इसके बजाय उन्हें फैसले लेने की आज़ादी और सही रिसोर्सेज दिए जाएं ताकि वे अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जी सकें. साथ ही, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि लड़कों को भी बचपन से सिखाना चाहिए कि कैसे भावनाओं को समझें, महिलाओं की सीमाओं का सम्मान करें और रिश्तों में बराबरी का महत्व जानें. 

अपने राम का इंतज़ार करो

उपासना ने पोस्ट के अंत में महिलाओं को एक इंस्पिरेशनल मैसेज दिया. उन्होंने कहा, 'जब तक आपको आपका 'राम' न मिल जाए- यानी ऐसा साथी जो आपको सम्मान दे, आपके साथ चले और आपकी ताकत की सराहना करे तब तक शादी करने की कोई ज़रूरत नहीं है, और अगर कोई ऐसा नहीं मिलता, तो अकेले ही अपने रास्ते पर चलो यह भी उतना ही मजबूत और सुंदर है.'

उपासना और राम चरण की कहानी

उपासना, मशहूर हेल्थकेयर बिज़नेस फैमिली से आती हैं. वे शोभना कामिनेनी की बेटी और अपोलो हॉस्पिटल्स के फाउंडर प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं. उन्होंने 2011 में राम चरण से सगाई की और 2012 में हैदराबाद में ग्रैंड शादी रचाई. राम और उपासना बचपन के दोस्त थे और शादी से पहले उन्होंने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. इस प्यारे कपल की बेटी क्लिन कारा का जन्म 2023 में हुआ. काम की बात करें तो राम चरण आखिरी बार निर्देशक शंकर की फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आए थे. अब वे बुची बाबू सना की फिल्म पेड्डी और सुकुमार की अगली फिल्म में दिखाई देंगे.

Similar News