टॉप के ऊपर ब्रा पहन ट्रोल हुईं सिंगर Neha Kakkar, फैंस बोले- कितना सस्ता लुक है
नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है, लेकिन उनका ये नया आउटफिट फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया. लोग अब उनके फैशन सेंस पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि कुछ फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी किया, लेकिन ज्यादातर कमेंट्स मजाक और आलोचना से भरे हुए थे.

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक बार फिर अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फैंस की तारीफ नहीं, बल्कि नाराज़गी देखने को मिली. दरअसल, सोमवार को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में किए गए एक स्टेज परफॉर्मेंस की तस्वीरें पोस्ट की. इन फोटोज में उनका लुक कुछ अलग और हटकर था. उन्होंने वाइट टॉप के ऊपर एक ब्लू ब्रा पहनी थी, साथ ही उन्होंने दो ट्रैक पैंट पहन रखे थे. ऊपर की पैंट थोड़ी लूज और छोटी लग रही थी, जिससे उनका लुक अजीब लग रहा था.
तस्वीरें शेयर करते ही लोग कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और नेहा को उनके आउटफिट के लिए ट्रोल करने लगे. कई लोगों को यह पहनावा बेहद अजीब और असमंजस भरा लगा. एक रेडिट यूज़र ने उनके कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यह आउटफिट आखिर है क्या?.' एक और यूज़र ने तंज कसते हुए कहा, 'क्या उन्होंने कभी कुछ ऐसा किया है जो समझ में आता हो?.' एक और कमेंट था, 'वह जानती थी कि वह क्या कर रही है, फिर भी उसने ऐसा पहना.' कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि नेहा का लुक सुपरमैन से इंस्पायर्ड है- जैसे सुपरमैन अपने लियोटार्ड के ऊपर अंडरवियर पहनता है, वैसे ही नेहा ने ब्रा को टॉप के ऊपर पहना.
नेहा का ये लुक सस्ता
एक सोशल मीडिया यूज़र ने एक्ट्रेस एलेनाज़ नोरौज़ी से तुलना करते हुए कहा, 'एलेनाज़ ने भी 'द ट्रैटर्स' में ऐसा ही कुछ पहना था और वह बहुत कूल लग रही थी. लेकिन नेहा का ये लुक सस्ता लग रहा है, खासकर ट्रैक पैंट की फिटिंग बहुत खराब है. ऊपर जो उन्होंने पहना है, वो भी ठीक नहीं लग रहा.' इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है- कुछ लोग नेहा का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल
यह पहली बार नहीं है जब नेहा किसी विवाद में घिरी हों इससे पहले भी मार्च में नेहा कक्कड़ का एक कॉन्सर्ट मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में चर्चा में रहा था. उस शो में नेहा के तीन घंटे देर से पहुंचने पर भीड़ ने 'गो बैक' (वापस जाओ) जैसे नारे लगाए थे. स्टेज पर नेहा इमोशनल होकर रो पड़ीं, और बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि शो में देरी इसलिए हुई क्योंकि ऑर्गनाइजर ने उनकी बेसिक ज़रूरतें पूरी नहीं की थी. लेकिन इस पर इवेंट ऑर्गेनाइजर्स – पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने उनका खंडन किया. उनका कहना था कि नेहा ने इसलिए परफॉर्म करने से इनकार किया क्योंकि भीड़ कम थी (करीब 700 लोग). उन्होंने आरोप लगाया कि नेहा ने ऑर्गेनाइजर्स पर ही दोष डालने की कोशिश की. हालांकि, नेहा कक्कड़ ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया और अपने बयान पर कायम रही.