चोरी ऊपर से सीनाजोरी! पेंडिंग सैलरी मांगने आए ड्राइवर को इस फिल्ममेकर ने चाकू मारकर किया गया घायल
बॉलीवुड के गलियारे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जाने-माने निर्देशक और राइटर ने अपने ही ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. कथित तौर से ड्राइवर अपना पेंडिंग पैसा मांगने आया था जिसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ गई.;
बॉलीवुड फिल्म निर्माता और स्क्रिप्ट राइटर मनीष गुप्ता पर उनके निजी ड्राइवर को चाकू मारने का गंभीर आरोप लगा है, जिसने फिल्म जगत और मुंबईवासियों को चौंका दिया है. यह घटना 6 जून की रात को मनीष गुप्ता के वर्सोवा स्थित सागर संजोग बिल्डिंग में हुई, जब उनके तीन साल पुराने ड्राइवर राजिबुल इस्लाम लश्कर (32) के साथ उनका विवाद हिंसक रूप ले बैठा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनीष गुप्ता और राजिबुल इस्लाम लश्कर के बीच लंबे समय से सैलरी को लेकर मतभेद चल रहा था. एफआईआर के मुताबिक, लश्कर मनीष गुप्ता के लिए तीन साल से 23,000 मासिक वेतन पर ड्राइवर की नौकरी कर रहा था. उसका आरोप है कि मनीष गुप्ता समय पर वेतन नहीं देते थे और कई महीनों से भुगतान पेंडिंग था.
बिना सैलरी दिए निकला नौकरी से
30 मई को गुप्ता ने बिना बकाया चुकाए उसे नौकरी से निकाल दिया. लश्कर का कहना है कि उसने बार-बार अपने वेतन के लिए अनुरोध किया लेकिन हर बार टालमटोल किया गया. आखिरकार, उसने खुद ही दोबारा काम शुरू कर दिया, इस उम्मीद में कि शायद उसे पुराना वेतन मिल जाए, लेकिन हालात नहीं बदले.
घटना की रात क्या हुआ?
गुरुवार रात जब लश्कर मनीष गुप्ता से बकाया वेतन को लेकर बातचीत करने उनके घर पहुंचा, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. एफआईआर के अनुसार, इस बहस ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और गुप्ता ने रसोई में रखे चाकू से लश्कर पर हमला कर दिया. चाकू लगने से लश्कर बुरी तरह घायल हो गया. घायल हालत में लश्कर खुद ही पास के कूपर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मनीष गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
कानूनी कार्रवाई और पुलिस का रुख
वर्सोवा पुलिस ने मनीष गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 118(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है. इन धाराओं के तहत गंभीर चोट पहुंचाने, जानबूझकर हमला करने और शांति भंग करने जैसे अपराध शामिल हैं. हालांकि, अब तक मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है और उनकी ओर से भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
मनीष गुप्ता कौन हैं?
मनीष गुप्ता बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और राइटर हैं. उन्होंने क्राइम थ्रिलर ‘द स्टोनमैन मर्डर्स’, 'कोर्टरूम ड्रामा ‘420 IPC’ और 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वन फ्राइडे नाइट’ का निर्देशन किया है, जिसमें रवीना टंडन और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आए थे. वह रामगोपाल वर्मा की टीम का भी हिस्सा रहे हैं और ‘सरकार’ तथा ‘डी’ जैसी चर्चित फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.