15 की उम्र में शादी करना चाहती थी Ekta Kapoor, आज हैं सिंगल मदर और एंटरटेनमेंट क्वीन
एकता कपूर सिर्फ एक प्रोड्यूसर नहीं, बल्कि एक सोच हैं. उन्होंने भारतीय टेलीविजन को एक नई दिशा दी, कंटेंट की परिभाषा बदली और महिलाओं को नए सशक्त किरदार दिए. चाहे विवाद हों या चुनौतियाँ, एकता हमेशा डटी रहीं और खुद को एक विजेता के रूप में साबित किया.

एकता कपूर आज भारतीय टेलीविजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम हैं. उन्हें 'टीवी की क्वीन' कहा जाता है और इसका कारण है उनके बनाए गए वो सीरियल्स, जिन्होंने हर घर में एक खास जगह बना ली. एकता ने बालाजी के तहत कई टीवी शो बनाए जो काफी हिट रहे हैं जैसे - 'कसौटी जिंदगी की', 'कहानी घर घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहीं किसी रोज' समेत अन्य. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी, करियर के अहम पड़ाव, उनके शो, विवाद और कामयाबी की खास बातें.
7 जून 1975 को बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र के घर जन्मी एकता शुरू से ही क्रिएटिव सोच रखती थीं, लेकिन उन्होंने खुद की एक अलग पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. जहां एक तरफ उनके पिता का सपोर्ट तो था ही वहीं मां और प्रोड्यूसर शोभा कपूर ने भी उनका खूब साथ दिया. एकता ने 1994 में बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की. शुरुआती दिनों में उन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
कॉमेडी शो से शुरुआत
उनके पहले शो 'हम पांच' (1995) ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. इस कॉमेडी शो ने दर्शकों का दिल जीता और एकता की क्रिएटिविटी को स्थापित किया. इसके साल 2000 में एकता लाइ क्योंकि सास भी कभी बहू थी जिसने दुनिया में तहलका मचा दिया. इस शो ने 8 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज किया और सृमिति ईरानी को घर-घर में तुलसी वीरानी के रूप में मशहूर कर दिया.
विवादों घिरी रही एकता
जहां वह अपने टीवी शो से नाम कमाती रही वहीं एकता का करियर विवादों से भी घिरा रहा. 2020 में उनकी वेब सीरीज 'XXX: अनसेंसर्ड' 2 पर भारतीय सेना की वर्दी के अपमान का आरोप लगा.'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की और माफी की मांग की. भाऊ ने एकता से पद्मश्री पुरस्कार वापस करने और 100 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की.
‘K’ से एकता का लगाव
एकता कपूर ने जब अपने शुरुआती टीवी शोज़ बनाए, तब वे भी एक नया प्रयोग कर रही थी. लेकिन जब उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' और 'कभी सौतन कभी सहेली' जैसे शोज़ बनाए, तो ये शो जबरदस्त हिट हुए. इनकी कामयाबी के बाद एकता को लगा कि ‘K’ से शुरू होने वाले शो उनके लिए लकी हैं. इसके बाद उन्होंने अपने ज्यादातर शोज़ के नाम ‘K’ अक्षर से ही रखने शुरू कर दिए. उनके 50 से ज्यादा शोज के नाम ‘K’ से शुरू होते हैं, जिसमें 'कयामत', 'कुसुम', 'काव्यांजलि', 'कितनी मोहब्बत है' और 'कसम से'.
15 साल की उम्र शादी
एकता की पर्सनल लाइफ के बारें में बात करें तो उन्होंने अब तक शादी नहीं की. लेकिन कहीं न कहीं उसकी वजह से उनके पिता जितेंद्र है, जब उन्होंने एकता के सामने शर्त रख दी थी कि या तो करियर बनाओ या शादी कर के सेटल हो जाओ. दरअसल एकता खुद भी शादी करना चाहती लेकिन उन्होंने शादी जैसा बड़ा फैसला बड़ी छोटी उम्र में ही ले लिया था, जब वह महज 15 साल की थी. इस बात का खुलासा खुद एकता ने अपने एक इंटरव्यू में किया था कि उन्हें पार्टी करने का बहुत शौक था और वह शादी करना चाहती थी. लेकिन तब उनके पिता ने शादी और काम में से एक को चुनने को कहा और एकता ने शादी का फैसला छोड़ते हुए काम को चुना. एकता ने 2019 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे रवि कपूर का स्वागत किया, जिससे वह सिंगल मदर बनी.