Begin typing your search...

ट्यूमर के साथ सर्जरी में कटा लिवर का कुछ हिस्सा! Shoaib Ibrahim ने दी Dipika Kakkar की हेल्थ अपडेट

टीवी स्टार कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी परेशानी से गुजर रहे हैं. खासकर दीपिका जो लिवर कैंसर से जूझ रही है. 14 घंटे की सर्जरी में उनका ट्यूमर पूरी तरह से निकाल दिया गया है और वह ICU से बाहर आ गई है. हालांकि एक्ट्रेस के पति ने जानकारी दी है कि ट्यूमर के साथ लिवर का आधा हिस्सा भी निकाल दिया गया है.

ट्यूमर के साथ सर्जरी में कटा लिवर का कुछ हिस्सा! Shoaib Ibrahim ने दी Dipika Kakkar की हेल्थ अपडेट
X
( Image Source:  Instagram : shoaib2087 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Jun 2025 10:18 AM IST

टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है और उनकी 14 घंटे लंबी जटिल सर्जरी हुई है. शोएब ने बताया कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर होने की वजह से तुरंत सर्जरी करानी पड़ी.

इस प्रक्रिया में लिवर का कुछ हिस्सा, गॉल ब्लैडर (जिसमें स्टोन था), और ट्यूमर को पूरी तरह से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा, 'जो भी ट्यूमर था, वह पूरी तरह से निकाल दिया गया है. डॉक्टरों ने लिवर का एक छोटा हिस्सा भी काटा है, लेकिन हमें चिंता नहीं है क्योंकि लिवर खुद को रीजनरेट कर सकता है.'

ICU से बाहर, अब सुधार की ओर

सर्जरी के बाद दीपिका को तीन दिन ICU में रहना पड़ा. शोएब ने बताया कि वह ऑपरेशन थिएटर में सुबह 8:30 बजे तक दीपिका के साथ थे और रात 11:30 बजे उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया. इस पूरे समय शोएब और उनका परिवार गहरी चिंता में थे, खासकर शाम के समय जब ऑपरेशन की अवधि बढ़ती जा रही थी. अब दीपिका की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह लिक्विड डाइट से वापस सामान्य खाने पर आ चुकी हैं, चलने-फिरने लगी हैं और उनकी ब्लड रिपोर्ट्स भी सामान्य हैं. हालांकि टांकों की वजह से उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है.

रुहान कर रहा है मिस

दीपिका के शरीर से निकाले गए ट्यूमर को बायोप्सी के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने में कुछ दिन लगेंगे. शोएब ने बताया कि डॉक्टरों का रवैया पॉजिटिव है और वे भरोसा दिलाते रहते हैं कि सिचुएशन कंट्रोल हो जाएगी. वीडियो में शोएब ने अपने बेटे रूहान का भी ज़िक्र किया, जो तीन दिनों तक अपनी मां से दूर रहा. उन्होंने बताया कि आखिरी दिन वह अपनी मां को मिस करने लगा और रोने लगा. तब उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसने दीपिका से मिलकर कुछ समय बिताया, इसके बाद वह शांत होकर घर लौट गया.

दीपिका की इमोशनल पोस्ट

इससे पहले दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था, 'यह हमारे जीवन का सबसे मुश्किल समय है... ऊपरी पेट में दर्द के लिए डॉक्टर के पास जाना और फिर पता चलना कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है... और वह कैंसर का दूसरा स्टेज है.' उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि वह इस कठिन दौर से लड़ने के लिए तैयार हैं और अपने फैंस से दुआओं की अपील की.

फैंस से मिला प्यार

इस वीडियो के सामने आने के बाद दीपिका और शोएब को देशभर से दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं. दोनों का यह साहस और पारिवारिक मजबूती लोगों को इंस्पायर्ड कर रही है. दीपिका की हालत में सुधार जारी है और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी.

अगला लेख