अक्किनेनी खानदान की छोटी बहू बनी Zainab Ravdjee कौन? परफ्यूम की दुनिया में है बड़ा नाम
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के घर में दोबारा खुशियां आई हैं. उनके छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Zainab Ravdjee से एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस दौरान कपल साउथ इंडियन आउटफिट मेंं नजर आया.

साउथ के फेमस एक्टर और सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने आखिरकार अपनी लंबी रिलेशनशिप को एक खूबसूरत मोड़ दे दिया है. पिछले साल नवंबर 2024 में अखिल और ज़ैनब ने सगाई की थी. उस वक्त अखिल ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट में लिखा था ' मुझे हमेशा के लिए मेरा साथी मिल गया है. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ज़ैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं.'
6 जून की शाम हैदराबाद में अखिल ने अपनी गर्लफ्रेंड ज़ैनब रावजी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस मौके पर सिर्फ उनके परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद थे.
साउथ इंडियन लुक में नजर आया जोड़ा
इस खास दिन के लिए दोनों ने पारंपरिक साउथ इंडियन आउटफिट पहना था. ज़ैनब और अखिल दोनों की शादी की तस्वीरों में सादगी झलकती है. अब ऐसे में फैंस को जानना है कि आखिर ज़ैनब रावजी कौन हैं.
बिजनेस मैन की बेटी है जैनब
ज़ैनब रावजी कोई आम लड़की नहीं हैं. वे हैदराबाद के फेमस उद्योगपति ज़ुल्फ़ी रावजी की बेटी हैं, जिनके फिल्म और राजनीतिक दुनिया में अच्छे संबंध हैं. उनके भाई ज़ैन रावजी, एक अक्षय एनर्जी कंपनी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं.
परफ्यूम की दुनिया का बड़ा नाम है जैनब
ज़ैनब आर्ट्स की दुनिया में अपना नाम बना चुकी हैं. पहली बार आर्ट एग्जीबिशन रिफ्लेक्शन हैदराबाद में हुआ था. इसके अलावा, वह एक कस्टम परफ्यूमर भी हैं, यानी अपनी पसंद से खास खुशबू बनाने का काम करती हैं.
लाइमलाइट से दूर रहती हैं ज़ैनब
भले ही वह एक कलाकार और एंटरप्रेन्योर हैं, लेकिन ज़ैनब ने हमेशा अपनी लाइफ को प्राइवेट रखा. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी लॉक है और वह पब्लिक अटेंशन से दूर ही रहती हैं.